Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi आज लॉन्‍च करेगी दो नए स्‍मार्टफोन Mi Mix 2 और Mi Note 3, कमाल के फीचर्स से लैस हैं ये स्‍मार्टफोन्‍स

Xiaomi आज लॉन्‍च करेगी दो नए स्‍मार्टफोन Mi Mix 2 और Mi Note 3, कमाल के फीचर्स से लैस हैं ये स्‍मार्टफोन्‍स

Xiaomi आज अपने दो नए फोन Mi Mix 2 और Mi Note 3 को आज लॉन्च करने जा रही है। Xiaomi Mi Note 3 का 6GB वैरिएंट 599 डॉलर (38,893 रुपए) की कीमत का हो सकता है।

Manish Mishra
Published on: September 11, 2017 10:45 IST
Xiaomi आज लॉन्‍च करेगी दो नए स्‍मार्टफोन Mi Mix 2 और Mi Note 3, कमाल के फीचर्स से लैस हैं ये स्‍मार्टफोन्‍स- India TV Paisa
Xiaomi आज लॉन्‍च करेगी दो नए स्‍मार्टफोन Mi Mix 2 और Mi Note 3, कमाल के फीचर्स से लैस हैं ये स्‍मार्टफोन्‍स

नई दिल्‍ली। Xiaomi आज अपने दो नए फोन Mi Mix 2 और Mi Note 3 को आज लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉजी जिमनैजियम में स्‍थानीय समयानुसार 2 बजे शुरू की जाएगी। Xiaomi के प्रेसिडेंट लिन बिन ने घोषणा की है कि इस इवेंट में उस दिन Mi Mix 2 के साथ Mi Note 3 को भी पेश किया जाएगा। बता दें कि Mi Note 3 दरअसल पिछले साल लॉन्च किए गए Mi Note 2 का सक्सेसर वर्जन है जिसे Mi Mix के साथ लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें :  सैमसंग ने लॉन्‍च किया नया Galaxy Tab A8.0, ये हैं इसके फीचर्स और कीमत

लिन बिन के आधिकारिक वीबो अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार,  Mi Note 3 फ्लैगशिप मी 6 स्मार्टफोन का बड़ा वर्जन कहा जा सकता है। इसमें Mi Note 3 का पिछला भाग दिखाया गया है जो इसके 11 सितंबर को Mi Mix 2 के साथ लॉन्च होने का संकेत है। वहीं इसके पोस्टर में चीनी एक्टर व सिंगर Wu Yifan को दिखाया गया है, जिन्होंने डार्क ब्लू कलर वाला एक स्मार्टफोन पकड़ा है जिसमें कि फोन के पिछले भाग पर बाईं ओर टॉप पर ड्यूल-कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें :सिर्फ 1 रुपए में बना सकते हैं अपने नाम का ईमेल, BSNL ने लॉन्‍च किया सबसे सुरक्षित मेल अकाउंट

Mi Mix 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

हाल ही में यूट्यूब के एक वीडियो से पता चला है कि Mi Mix 2 में फुल-स्क्रीन डिसप्‍ले दिया गया है जिसके किनारों पर काफी कम बैजल्स दिए गए हैं। वहीं इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होने का भी पता चला है। इस वीडियो में इसके स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी दी गई है जिसके अनुसार, इसमें 5.8 इंच का OLED डिसप्‍ले, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एड्रिनो 540 GPU, एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम, 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता, 8GB रैम और 5200mAh की बैटरी है। इसके अलावा इसमें 23MP का रियर कैमरा डुअल टोन LED फ्लैश के साथ और 16MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें : सैमसंग ने लॉन्‍च किया गैलेक्‍सी C8, डुअल रियर कैमरे के साथ ये सब हैं इसकी खासियतें

Mi Note 3 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

इससे पहले Mi Note 3 की कुछ तस्‍वीरें गियरबेस्ट द्वारा लीक किए गए थे, जिससे डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली थी। कुछ पुरानी खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की QHD कर्व्ड AMOLED डिसप्‍ले है, जिसका रिजोल्‍यूशन 2560 x 1440 पिक्सेल है। इसके साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर होने की भी चर्चाए हैं।

इसके दो वैरिएट्ंस के साथ पेश किए जा सकते हैं, जिसमें एक वेरिएंट 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ हो सकता है। वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला हो सकता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ इसमें 4,070 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी हो सकती है जोक क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करती है।

खबरों के अनुसार उम्मीद की जा रही है Xiaomi Mi Note 3 का 6GB वैरिएंट 599 डॉलर यानी लगभग 38,893 रुपए की कीमत का हो सकता है। वहीं इसका 8GB वैरिएंट 699 डॉलर यानी लगभग 45,333 रुपए की कीमत का हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement