Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Mi Max, लेनोवो भारत में उतारेगा जेड1

आज लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Mi Max, लेनोवो भारत में उतारेगा जेड1

Two Chinese mobile phone companies Xiaomi and lenovo are going to launch new smartphone today. Xiaomi to launch Mi Max and lenovo is coming with Z1 today

Dharmender Chaudhary
Published : May 10, 2016 7:50 IST
आज लॉन्च हो रहा है Xiaomi का नया स्मार्टफोन Mi Max, Lenovo भारत में लॉन्‍च करेगा Z1
आज लॉन्च हो रहा है Xiaomi का नया स्मार्टफोन Mi Max, Lenovo भारत में लॉन्‍च करेगा Z1

नई दिल्ली। मंगलावार को चीन की दो दिग्‍गज स्‍मार्टफोन कंपनियां अपने नए स्‍मार्टफोन उतारने जा रही हैं। इनमें से एक लॉन्चिंग चीन में और दूसरा भारत में लॉन्‍च होगा। चीन की कंपनी श्याओमि आज अपना नया स्मार्टफोन Mi Max लॉन्च करेगी। कंपनी के सीईओ ने Weibo पर इस नए स्मार्टफोन के टीजर्स साझा करने शुरू कर दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसमें MIUI 8 इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। दूसरी ओर स्‍मार्टफोन बाजार में तेजी से पैर जमा रही लेनोवो भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन जेड1 लॉन्‍च करेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एक अलग  से वेबसाइट बनाई है। वेबसाइट का नाम https://www.z1iscoming.com/ इसपर कंपनी ने फोन की सारी स्पेसिफिकेशन्स दी हुई हैं। फोन की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये हैं Mi Max के संभावित स्‍पेसिफिकेशंस

टीजर में दिख रही तस्वीर के मुताबिक डिवाइस में 6.4 इंच की स्क्रीन हो सकती है। यह फोन दो स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा- 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज क्षमता। टीजर में फोन का बहुत ही छोटा सा हिस्सा दिखाई दिया है। सामान्य तौर पर श्याओमि के फोन में शुरुआत से ही एमआई लोगो दिखाई देता है। लेकिन इस टीजर में कंपनी का लोगो नदारद है। माना जा रहा है कि यह प्रीमियम स्मार्टफोन न होकर मिड रेंज फोन हो सकता है। कंपनी का कहना है कि एमआई मैक्स ब्रांड न्यू प्रोडक्ट है और यह एमआई और रेडमी सीरीज से अलग होगा।

तस्वीरों में देखिए रेडमी नोट 3

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

इससे पहले लीक खबरों में फोन में क्वॉड एचडी स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने की बात की जा रही थी, लेकिन बेंचमार्किंग वेबसाइट जीएफएक्स के मुताबिक यह एक मिड रेंज फोन होगा जिसमें 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन का स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर होगा। कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए श्याओमि रेडमी नोट 3 में भी यही प्रोसेसर दिया गया है।

जानिए क्या हैं लेनोवो जेड 1 के फीचर्स

लेनोवो जेड 1 में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है  जिसका रेजोल्यूशन 1920X1080 पिकसल है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 का 2.5 GHz का प्रोसेसर है। साथ ही फोन में 3 जीबी रैम है।  इसकी बैटरी की बात करें को लेनोवो जेड1 में 4100एमएएच पावर की बैटरी है। यूएसबी ओटीजी के जरिए अन्य फोन भी रिचार्ज किए जा सकते हैं। फोन में 2.5A फास्ट चार्जिंग फीचर है जिसमें 2.5 घंटों में फोन पूरा चार्ज हो जाएगा। कंपनी दावा करती है कि यह 4 जी नेटवर्क पर 526 घंटें तक का स्टैंडबाय टाइम और 38 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। इस डुअल सिम फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi रेडमी नोट 3 के लिए अब फ्लैश सेल का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

यह भी पढ़ें- Motorola लॉन्‍च करेगी Moto G की 4th जेनेरेशन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement