Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Wait Over: श्‍याओमी Mi 5 का इंतजार खत्‍म, 24 फरवरी को लॉन्‍च होगा 4 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन

Wait Over: श्‍याओमी Mi 5 का इंतजार खत्‍म, 24 फरवरी को लॉन्‍च होगा 4 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी श्‍योओमी ने अपने नए स्‍मार्टफोन Mi 5 की लॉन्‍चिंग की तारीख तय कर दी है। लंबे इंतजार के बाद यह फोन 24 फरवरी को लॉन्‍च होगा।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 09, 2016 19:25 IST
Wait Over: श्‍याओमी Mi 5 का इंतजार खत्‍म, 24 फरवरी को लॉन्‍च होगा 4 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन
Wait Over: श्‍याओमी Mi 5 का इंतजार खत्‍म, 24 फरवरी को लॉन्‍च होगा 4 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी श्‍योओमी ने अपने नए स्‍मार्टफोन Mi 5 की लॉन्‍चिंग की तारीख तय कर दी है। लंबे इंतजार के बाद यह फोन 24 फरवरी को लॉन्‍च होगा। श्‍योओमी के को फाउंडर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लिवाव जियांग ने लॉन्च की तारीख का खुलासा किया। 26 जनवरी को श्‍योओमी Mi 5 के बारे पूरी जानकारी एमआईयूआई फोरम पर जारी कर दी जाएगी। श्‍योओमी ने पहले ही जानकारी दी थी कि वह अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस Mi 5 को 8 फरवरी से शुरू होकर 15 दिनों तक चलने वाले स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लॉन्‍च करेगी।

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

ये हैं एमआई5 की संभावित स्‍पेसिफिकेशंस

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी या क्वाडएचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 3 जीबी या 4 जीबी रैम, 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दावा किया जा रहा है। इसमें 3600 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज़ 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 ओएस पर चलेगा।

2015 में कंपनी ने बेचे 7 करोड़ हैंडसैट

श्‍योओमी Mi 5 , कंपनी के बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने 2015 में 70 मिलियन (लगभग 7 करोड़) हैंडसेट बेचे। लेकिन यह उसकी उम्मीदों से कम है। ऐसे में अगले फ्लैगशिप डिवाइस की सफलता पर कंपनी का बहुत कुछ दाव पर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement