Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi जल्‍द ही पेश करेगी Mi 6 का मर्करी सिल्‍वर एडिशन, 38,110 रुपए के आसपास होगी कीमत

Xiaomi जल्‍द ही पेश करेगी Mi 6 का मर्करी सिल्‍वर एडिशन, 38,110 रुपए के आसपास होगी कीमत

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कहा है कि वह अपने प्रीमियम स्‍मार्टफोन Mi 6 का मर्करी सिल्‍वर एडिशन लिमिटेड नंबर में जल्‍द ही लॉन्‍च करेगी।

Manish Mishra
Updated on: July 27, 2017 17:05 IST
Xiaomi जल्‍द ही पेश करेगी Mi 6 का मर्करी सिल्‍वर एडिशन, 38,110 रुपए के आसपास होगी कीमत- India TV Paisa
Xiaomi जल्‍द ही पेश करेगी Mi 6 का मर्करी सिल्‍वर एडिशन, 38,110 रुपए के आसपास होगी कीमत

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कहा है कि वह अपने प्रीमियम स्‍मार्टफोन Mi 6 का मर्करी सिल्‍वर एडिशन लिमिटेड नंबर में जल्‍द ही लॉन्‍च करेगी। इस नए वैरिएंट की कीमत 3999 युआन यानी लगभग 38,110 रुपए होगी इसकी बिक्री 3 अगस्त से शुरू हो जाएगी। उल्‍लेखनीय है कि Mi 6 का यह मर्करी सिल्‍वर वैरिएंट इस स्मार्टफोन के ही सिरैमिक एडिशन से 1000 युआन अधिक महंगा है, जो मई के समय बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ डुअल AMOLED स्‍क्रीन से लैस Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus, कीमत 27,500 रुपए से है शुरू

Xiaomi Mi 6 की कीमत

Xiaomi Mi 6 के अभी दो वैरिएंट्स उपलब्‍ध हैं। एक वैरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 2499 युआन यानी लगभग 23,436 रुपए है। वहीं दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 2899 युआन यानी लगभग 27,172 रुपए है।

Xiaomi Mi 6 का लुक और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi 6 में चारों तरफ 3D ग्लास डिजाइन दिया गया है और 5.15 इंच का फुल HD डिसप्‍ले है। इसका रेजोल्‍यूशन 1080 पिक्सेल्स है। इसमें फ्रंट की ओर ग्लास और बैक की ओर स्टेनलैस स्टील फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर 64 बिट और एड्रिनो 540 GPU है। ये एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें स्किन के तौर पर MIUI 8 दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के फ्रंट में ग्लास के साथ दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 5X स्मार्टफोन, डुअल रियर कैमरे और स्‍नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

Xiaomi Mi 6 का कैमरा और कनेक्टिविटी

Xiaomi Mi 6 में 12MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3350 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ MIUI ऑप्टिमाइजेशंस है, जिनसे इसकी बैटरी पूरी दिन बनी रहती है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ड्यूल सिम, ड्यूल स्पीकर्स, वाई-फाई(802.11 a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GLONASS, NFC और USB टाइप C है। इस स्‍मार्टफोन में Xiaomi ने 3.5 मिमी हैडफोन जैक को नहीं दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement