नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बहुत कम समय में भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा ली है। सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को मोबाइल के क्षेत्र में पछाड़ने के बाद शाओमी अब उनके टीवी कारोबार में भी दखल देने जा रहा है। शाओमी 14 फरवरी को आयोजित अपने लॉन्च ईवेंट के दिन अपनी टीवी रेंज भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। आपको बता दें कि बुधवार को ही शाओमी अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 लान्च करने जा रही है।
हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल रूप से इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन फ्लिपकार्ट ने एक वीडियो टीज़र जारी किया है। जिसमें नए टीवी के बारे में जानकारी दी गई है। इसके आधार पर माना जा रहा है कि कंपनी अपना मी टीवी4 भारत में लॉन्च कर सकती है। फ्लिपकार्ट ने कुछ दिनों पहले एक पेज लाइव किया था, जिसमें शोओमी के प्रोडक्ट के बारे में बताया गया था।
आपको मी टीवी4 के बारे में बताएं तो यह काफी पतला टीवी है इसकी मोटाई मात्र 4.9 मिमी. है। शाओमी इस टीवी को पिछले साल हुए सीईएस में प्रदर्शित कर चुकी है। अभी शाओमी चीन में ही अपने टीवी उपलब्ध करा रही है। यदि यह टीवी भारत में लॉन्च होता है तो चीन के बाहर पहला देश होगा। चीन में यह टीवी 49 इंच, 55 इंच या 65 इंच के मॉडल में उपलब्ध है। भारत में इसमें से कौन सा लॉन्च होगा। अभी यह साफ नहीं है।