Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सितंबर में Xiaomi भारत में लॉन्‍च करेगी अपना पहला डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन, पिछले महीने चीन में हुआ था लॉन्‍च

सितंबर में Xiaomi भारत में लॉन्‍च करेगी अपना पहला डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन, पिछले महीने चीन में हुआ था लॉन्‍च

Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर जानकारी दी अगले महीने भारत में कंपनी डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने वाली है।

Manish Mishra
Published : August 09, 2017 9:42 IST
सितंबर में Xiaomi भारत में लॉन्‍च करेगी अपना पहला डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन, पिछले महीने चीन में हुआ था लॉन्‍च
सितंबर में Xiaomi भारत में लॉन्‍च करेगी अपना पहला डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन, पिछले महीने चीन में हुआ था लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। Xiaomi अगले महीने भारत में अपना पहला डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की तैयारी में है। Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर जानकारी दी अगले महीने भारत में कंपनी डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने वाली है। हालांकि, उन्‍होंने स्‍मार्टफोन के मॉडल के बारे में कुछ नहीं बताया। कयास लगाए जा रहे हैं कि Xiaomi भारत में दो रियर कैमरे वाला Xiaomi Mi 5X को लॉन्च कर सकती है। डुअल कैमरे वाले Xiaomi के और भी स्मार्टफोन हैं जैसे Redmi Pro और Mi 6, लेकिन इन्हें लॉन्च हुए बहुत समय बीत चुका है, इसलिए भारत में Mi 5X के लॉन्च होने की संभावना मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Huawei के Honor 6X स्‍मार्टफोन की शुरू हुई सेल, मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

आपको बता दें कि Xiaomi Mi 5X गोल्ड, ब्लैक और रोज गोल्ड कलर वैरिएंट्स में 1 अगस्त से चीन में बिक रहा है। इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। फुल मेटल बॉडी डिजाइन वाले Xiaomi Mi 5X के किनारों को गोलकार बनाया गया है। इसमें 5.5-इंच का फुल HD (920 x 1080 पिक्सल्स) क्वर्ड ग्लास डिस्प्ले है और इसके ब्राइटनेस को 450 nits तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : स्वाइप ने पेश किया सबसे किफायती वर्चुअल रियलिटी स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 4,499 रुपए

Xiaomi Mi 5X के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi 5X 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रिनो 506 GPU से लैस है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम ऑपशन है यानी आप दो सिम या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड ही उपयोग कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और लेटेस्ट यूजर इंटरफेस MIUI 9 पर आधारित है और इसमें 3080mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें : कार्बन ने लॉन्‍च किया एंड्रायड नॉगेट पर चलने वाला सस्‍ता स्‍मार्टफोन A4, कीमत 4099 रुपए

Xiaomi Mi 5X का कैमरा और कनेक्टिविटी

Xiaomi Mi5X में 12MP के साथ डुअल रियर कैमरा सैटअप है। जिसमें से एक लेंस वाइड एंगल 1.25-माइक्रोन पिक्सल सेंसर, f/2.2 अपर्चर और दूसरा टेलीफोटो 1-माइक्रोन पिक्सल, f/2.6 अपर्चर के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS, AGS/GLONASS, 3.5मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट की सुविधा है। इसके अलावा, इसमें एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसी सेंसर्स शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement