Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 20 जुलाई से Xiaomi मनाएगी तीन दिन का कार्निवल, महज 1 रुपए में खरीद सकेंगे Mi5, Mi Max, पावर बैंक

20 जुलाई से Xiaomi मनाएगी तीन दिन का कार्निवल, महज 1 रुपए में खरीद सकेंगे Mi5, Mi Max, पावर बैंक

Chinese mobile phone maker company Xiaomi will celebrate Mi carnival and offer device for 1 rupee. In this sale Mi5, Mi Max, Power bank etc., are available.

Surbhi Jain
Updated : July 16, 2016 15:01 IST
20 जुलाई से Xiaomi मनाएगी तीन दिन का कार्निवल, महज 1 रुपए में खरीद सकेंगे Mi5, Mi Max, पावर बैंक
20 जुलाई से Xiaomi मनाएगी तीन दिन का कार्निवल, महज 1 रुपए में खरीद सकेंगे Mi5, Mi Max, पावर बैंक

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमि (Xiaomi) भारत में अपने बिजनेस के दो साल पूरे होने के मौके पर तीन दिन का कार्निवल आयोजित कर रही है। इस सेल की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। साथ ही कंपनी कॉन्टेस्ट भी आयोजित करेगी। कुछ प्रोडक्ट्स की कीमत पर कंपनी अस्थाई रूप से कटौती भी करेगी। एमआई सेकेंड एनिवर्सरी के दौरान 1 रुपए के फ्लैश डील्स भी ऑफर की जाएंगी।

तस्वीरों में देखिए Mi5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

1 रुपए में फ्लैश डील्स-

श्याओमि अपने रजिस्टर्ड यूजर्स को चुनिंदा डिवइस महज 1 रुपए में उपलब्ध कराएगी। इसके लिए एमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 जुलाई से 22 जुलाई दोपहर 2 बेज तक लॉग ऑन करना है।

पहले दिन (20 जुलाई)- सेल के पहले दिन कंपनी 10 श्याओमि एमाई5 और 100 एमआई पावर बैंक(2000एमएएच) मुहैया कराएगी।

दूसरे दिन (21 जुलाई)- दस श्याओमि रेडमी नोट 3 और 10 एमआई बैंड (व्हाइट एलईडी) उपलब्ध कराए जाएंगे।

तीसरे दिन (22 जुलाई)- सेल के आखिरी दिन 10 श्याओमि एमआई मैक्स और 100 एमआई ब्लूटुथ स्पीकर उपलब्ध होंगे।

इस सेल में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और साथ सेल की खबर को 19 जुलाई से पहले फेसबुक पर शेयर करना हेगा।

फ्लैश डील्स के अलावा सेल में ये हैं नए प्रोडक्ट्स

फ्लैश डील्स के अलावा श्याओमि 10,000 एमएएच एमआई पावर बैंक, एमआई इन-इयर कैपसूल हेडफोन और एमआई इन-इयर हेडफोन प्रो गोल्ड को सीमित संख्या में बेचेगी। एमआई सेकेंड एनिवर्सरी की वेबसाइट पर गेम खेलने पर कंपनी एमआई कैश कूपन और फ्री एमआई मैक्स देगी। केवल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत में कटौती की जाएगी। यह 700 रुपये की छूट के साथ तीन दिनों तक 1,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

केवल एप के लिए ऑफर्स

श्याओमि एमआई 5 का गोल्ड कलर वेरिएंट खरीदने पर फ्री इन-इयर हेडफोन प्रो गोल्ड मिलेगा। श्याओमि एमआई 4 आई के साथ USB केबल और USB फैन फ्री मिलेगा। रेडमी नोट 3, एमआई मैक्स और 20,000mAh के पावर बैंक के साथ भी कई ऑफर दिए जाएंगे। इसके अलावा एमआई स्टोर एप से खरीदारी कपने पर कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को एमआई टीवी भी देगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement