नई दिल्ली। शाओमी इंडिया के हेड और वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने हाल ही में ट्विटर पर नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है, जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इस खुलासे में बताया गया है कि शाओमी का यह नया फोन नए स्नैपड्रैगन 700 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी ने एक नया टीजर पोस्ट किया है, जिसमें सिंगल, डुअल और ट्रिपल कैमरा को दिखाया गया है। इसका मतलब है कि यह नया फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा।
शुरुआती खुलासों की माने तो यह फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा, जिसमें 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की होगी। शाओमी का यह नया फोन मी 9एसई का नया वर्जन हो सकता है या यह मी ए3 भी हो सकता है।
शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि कंपनी ने 2014 में फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की थी और पहली सेल के दौरान ही साइट क्रैश हो गई थी। हमारे साथ बने रहें जल्द ही हम कुछ नई घोषणा करने वाले हैं। इस संदेश से यही संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द ही नया फोन लॉन्च करने वाली है।
मनु कुमार जैन ने आईडीसी की ताजा रिपोर्ट को भी साझा करते हुए कहा कि शाओमी भारत में लगातार 6 तिमाहियों से नंबर वन ब्रांड बना हुआ है। 2018 की चौथी तिमाही में शाओमी ने 28.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। 2018 में शाओमी पूरे साल नंबर वन ब्रांड बना रहा। कंपनी ने 2018 की चौथी तिमाही में 4.1 करोड़ यूनिट की बिक्री की है।