नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के लेटेस्ट मोबाइल रेडमी 3एस प्राइम की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। Xiaomi का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। श्याओमी ने रेडमी 3एस प्राइम और रेडमी 3एस को इसी महीने भारत में लॉन्च किया था। Xiaomi के ये दोनों स्मार्टफोन पहले मेड इन इंडिया स्मार्टफोन हैं। फिलहाल 3एस प्राइम की बिक्री ही शुरू हुर्इ है। जबकि 6,999 रुपए वाले रेडमी 3एस की बिक्री एक हफ्ते बाद शुरू होगी।
Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्पल मैकबुक से होगी टक्कर
तस्वीरों में देखिए फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Xiaomi रेडमी 3एस प्राइम के स्पेसिफिकेशन लगभग रेडमी 3एस जैसे ही हैं। इसमें कुछ बड़े फर्क ही हैं। रेडमी 3एस प्राइम में जहां 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है तो रेडमी 3एस 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा रेडमी 3एस प्राइम में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस
क्या हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस
- रेडमी 3एस प्राइम में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- Xiaomi रेडमी 3एस हैंडसेट स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट से लैस पहला स्मार्टफोन है।
- फोन में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
- यह एंड्रॉयड 6.09 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 7.5 पर चलेगा।
- स्मार्टफोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
- रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा।
- हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है और इससे भी 1080 पिक्सल का वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।
- स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- यह डुअल सिम हैंडेसट (माइक्रो + नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।
- Xiaomi रेडमी 3 की तरह इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।