Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi जल्‍द लॉन्‍च्‍ करेगी 4.3 इंच की स्‍क्रीन वाला फोन

Xiaomi जल्‍द लॉन्‍च्‍ करेगी 4.3 इंच की स्‍क्रीन वाला फोन

Xiaomi is planning to compete iPhone SE. It is soon to launch phone of 4.3 Inch screen size. It seems that it is focusing on small screen size

Dharmender Chaudhary
Updated : April 03, 2016 7:57 IST
iPhone से मुकाबले की तैयारी में Xiaomi, जल्‍द लॉन्‍च करेगी 4.3 इंच की स्‍क्रीन वाला फोन
iPhone से मुकाबले की तैयारी में Xiaomi, जल्‍द लॉन्‍च करेगी 4.3 इंच की स्‍क्रीन वाला फोन

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने एक बार फिर टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज एप्‍पल से मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है। एप्‍पल ने पिछले हफ्ते ही 4 इंच की स्‍क्रीन वाले iPhone SE को लॉन्‍च किया था। अब Xiaomi ने भी 4.3 इंच स्‍क्रीन वाले स्‍मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस तस्‍वीर को चीन में वीबो अकाउंट पर रिलीज किया गया है। इस फोन पर श्‍याओमी का ब्रांड नेम Mi लिखा है। यह फोन एमआईयूआई इंटरफेस पर काम करता है। हालांकि इस फोन के ज्‍यादा स्‍पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है।

आईफोन एसई से मुकाबले की तैयारी

कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में यह iPhone SE को चुनौती दे सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होने की भी जानकारी सार्वजनिक हुई है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। शाओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 1,799 चीनी युआन करीब 17,990 रुपए होने का अनिमान लगाया जा रहा है। साथ ही फिंगप्रिंट सेंसर होने का भी पता चला है। हालांकि शाओमी ने इस हैंडसेट के संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

तस्वीरों में देखिए एमआई5

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

एमआई5 के बाद अब छोटी स्‍क्रीन पर फोकस 

Xiaomi ने फरवरी के अंत में एमआई5 को चाइनीज मार्केट में पेश किया था। लेकिन आईफोन से मुकाबले के लिए अब कंपनी छोटे फोन पर फोकस कर रही है। गुरुवार को कंपनी ने यह फोन  भारत में भी लॉन्‍च कर दिया है।  भारत, चीन के बाद श्याओमि एमआई 5 पाने वाला दूसरा मार्केट होगा। श्याओमि के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूोग बारा ने हाल में खुलासा किया था कि  चीन में एमआई 5 की पहली सेल के लिए करीब 1.6 करोड़ यूजर ने रजिस्टर किया था। आप को बता दें कि श्याओमि एमआई 5 के तीन वेरिएंट लॉन्च हुए थे। एमआई 5 के स्टैंडर्ड एडिशन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता,  हाई वेरिएंट में 3जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज क्षमता जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज क्षमता है। चीन में स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत करीब 1,999 चीनी युआन (करीब 21 हजार रुपए), हाई वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 24 हजार रुपए), एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 28 हजार रुपए) है।

यह भी पढ़ें- एप्पल आईफोन एसई को चीन में ठंडा रिस्पॉन्स, मिले 34 लाख प्री-ऑर्डर

यह भी पढ़ें- 4G के लिए नहीं खरीदना होगा नया स्‍मार्टफोन, 2G या 3G पर भी मिलेगी फास्‍ट इंटरनेट सर्विस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement