Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi के रेडमी नोट 3 ने भारत में किया धमाल, 5 महीने में बिके 17 लाख स्‍मार्टफोन

Xiaomi के रेडमी नोट 3 ने भारत में किया धमाल, 5 महीने में बिके 17 लाख स्‍मार्टफोन

Xiaomi के स्‍मार्टफोन रेडमी नोट3 को जबर्दस्‍त सफलता मिली है। उसने पिछले पांच महीने के अंदर रेडमी नोट 3 हैंडसेट के 17.5 लाख यूनिट बेच दिए हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 24, 2016 17:26 IST
Xiaomi के रेडमी नोट 3 ने भारत में किया धमाल, 5 महीने में बिके 17 लाख स्‍मार्टफोन
Xiaomi के रेडमी नोट 3 ने भारत में किया धमाल, 5 महीने में बिके 17 लाख स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi के इस साल लॉन्‍च हुए स्‍मार्टफोन रेडमी नोट3 को जबर्दस्‍त सफलता मिली है। कंपनी के मुताबिक उसने लॉन्चिंग के बाद से पिछले पांच महीने के अंदर रेडमी नोट 3 हैंडसेट के 17.5 लाख यूनिट बेच दिए हैं। कंपनी ने ताजा आईडीसी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि Xiaomi  ने दूसरी तिमाही में 8,80,000 यूनिट हैंडसेट ऑनलाइन बेचे हैं।

Xiaomi Mi5 और HTC10 स्मार्टफोन पर कंपनियों की ओर से दिया जा रहा है भारी डिस्काउंट

Xiaomi ने आईडीसी इंडिया के अधिकारी कार्तिक जे के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रेडमी नोट 3 ने शानदार प्रदर्शन किया है और यह सबसे ज्यादा बिकना वाला हैंडसेट है। आईडीसी के एक अलग बयान के हवाले से श्‍याओमी ने लिखा है कि रेडमी नोट 3 भारत के ऑनलाइन मार्केट में किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा उपलब्ध कराया गया स्मार्टफोन भी बन गया है।

InFocus ने लॉन्च किया Bingo 50+, 13MP रियर कैमरे से लैस है स्मार्टफोन

Xiaomi रेडमी नोट 3 को भारत में इस साल मार्च महीने के अंत में लॉन्च किया गया था। शुरुआती कई सेल में यह फोन चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्‍टॉक हो गया था। श्‍याओमी इंडिया के प्रमुख मुन कुमार जैन ने कहा कि हम जुलाई 2014 में भारत में आए थे और उच्च गुणवत्ता वाले हैंडसेटों से स्मार्टफोन उद्योग में हलचल मचा दी। उसके बाद से हमारी स्मार्टफोन ब्रिकी सालाना आधार पर 72 प्रतिशत बढ़ी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement