Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी रेडमी एस-2 7 जून को आ रहा है भारत में, कम कीमत में देगा अच्‍छे-अच्‍छों को टक्‍कर

शाओमी रेडमी एस-2 7 जून को आ रहा है भारत में, कम कीमत में देगा अच्‍छे-अच्‍छों को टक्‍कर

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी अपना नया स्‍मार्टफोन रेडमी एस-2 भारत में 7 जून को लॉन्‍च करने जा रही है। इस फोन को चीन में कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्‍च किया गया है। भारत में इसे वाई-2 के नाम से लॉन्‍च किया जा सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 24, 2018 19:53 IST
redmi s2
Photo:REDMI S2

redmi s2

नई दिल्‍ली। चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी अपना नया स्‍मार्टफोन रेडमी एस-2 भारत में 7 जून को लॉन्‍च करने जा रही है। इस फोन को चीन में कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्‍च किया गया है। भारत में इसे वाई-2 के नाम से लॉन्‍च किया जा सकता है।

रेडमी एस-2 में 5.99 इंच का एचडी प्‍लस रेजोल्‍यूशन डिस्‍प्‍ले होगा और इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 होगा। इसपर 2.5डी कर्व्‍ड ग्‍लास की प्रोटेक्‍शन दी जाएगी। इसमें आईपीएस एलसीडी पैनल होगा, जिससे स्‍क्रीन को धूप में भी साफ देखा जा सकेगा।

इस नए फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 625 चिपसेट लगी होगी, जो ऑक्‍टाकोर एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ 2.0 गीगाहर्ट्ज पर रन करेगी। यह फोन 3जीबी रैम और 32जीबी स्‍टोरेज एवं 4जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्‍च होगा।

शाओमी के इस नए फोन में 12एमपी और 5एमपी का डुअल रिअर कैमरा सैटअप होगा जो बोकेह इफेक्‍ट के साथ आएगा। वहीं इसके फ्रंट में 16एमपी का सेल्‍फी कैमरा होगा। यह फोन फेस अनलॉक और फ‍िंगरप्रिंट सेंसर जैसे प्रीमियम फीचर से लैस होगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 802/11 ए/बी/जी/एन स्‍टैंडर्ड, ब्‍लूटूथ 4.2 लॉ एनर्जी, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट, आईआर ब्‍लास्‍टर और 4जी वोल्‍ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पावर बैकअप के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी होगी। रेडमी एस2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित एमआईयूआई 9.5 आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर रन करेगा और इसे एमआईयूआई 10 का अपग्रेड मिल सकता है। रेडमी एस-2 की संभावित कीमत भारत में 8,999 रुपए से लेकर 9,999 रुपए के बीच हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement