नई दिल्ली। चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने स्मार्टफोन बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने दावा किया है कि 24 घंटे में श्याओमी रेडमी 4ए स्मार्टफोन के 10 लाख यूनिट बिके और यह ‘सिंगल्स डे सेल’ में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। चीन में शुक्रवार को इसकी शुरुआत हुई। इस सेल में अलीबाबा ने पहले एक घंटे में कुल 5 बिलियन डॉलर (करीब 33,515 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कारोबार किया।
श्याओमी के ग्लोबल प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने एक ट्वीट कर दावा किया कि कंपनी से कुल सेल में 1.2 बिलियन (करीब 1,270 करोड़ रुपए) का कारोबार किया। उन्होंने कहा, सिंगल्स डे 2016 में चीन में शाओमी के आंकड़े: 1.295 बिलियन चीनी युआन की कुल सेल, एक मिलियन रेडमी 4ए बिके।
सिंगल्स डे सेल की पूरी जानकारी
- चीनी कंपनी ने मीयूआई फोरम में पोस्ट कर खुलासा किया कि 23 घंटे और 20 मिनट में 1.25 बिलियन की बिक्री एक बड़ी उपलब्धि है।
- इस पोस्ट में बताया गया, हम पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे!
- इस पोस्ट में आगे कहा गया कि श्याओमी ने 17 घंटे और 2 मिनट में 1 बिलियन चीनी युआन की कीमत के डिवाइस बेचे थे।
- जबकि 16 मिनट और 16 सेकेंड में कंपनी ने 200 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया।
तस्वीारों में देखिए सैमसंग का डुअल स्क्रीन फोन
samsung dual screen phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- श्याओमी का दावा है कि 5 मिनट और 23 सेकेंड में कंपनी ने 100 मिलियन चीनी युआन की कीमत वाले डिवाइस की बिक्री की।
- श्याओमी के अनुसार, चीन की सिंगल्स डे सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइस में रेडमी 4ए, मी राउटर 3 शामिल है।
- इसके अलावा मी नोट बुक, मी पैड, मी बैंड 2, मी ड्रोन, मी एयर प्यूरिफायर, नाइनबॉट मिनी और मी लगेजकी बिक्री शानदार रही।
- चीन की सिंगल्स डे सेल चीन में ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली सेल बन गई है।
- 11 नवंबर को चीन की कई सारी ई-कॉमर्श साइट ने सेल का आयोजन किया था।