Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने भ्‍ाारत में पेश किया अपना नया सब-ब्रांड Poco, इसके तहत लॉन्‍च किया पहला F1 स्‍मार्टफोन

Xiaomi ने भ्‍ाारत में पेश किया अपना नया सब-ब्रांड Poco, इसके तहत लॉन्‍च किया पहला F1 स्‍मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने आज भारत में अपना Xiaomi Poco F1 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: August 22, 2018 17:54 IST
Xiaomi's Pocophone launches 3 Poco F1 phones on Wednesday- India TV Paisa

Xiaomi's Pocophone launches 3 Poco F1 phones on Wednesday

नई दिल्‍ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने आज भारत में अपना Xiaomi Poco F1 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। Xiaomi की वेबसाइट पर इस नए फोन की लॉन्चिग का सीधा प्रसारण दिखाया गया है जिसमें फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

Poco F1 की कीमत और स्टोरेज की पूरी जानकारी

Xiaomi की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Poco F1 के 3 फोन 4 अलग-अलग रंगों में लॉन्च किए गए हैं, पहले फोन 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज है और इस फोन की कीमत 20999 रुपए रखी गई है। दूसरे फोन में 6 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज दी गई है और इस फोन की कीमत 23999 तय की गई है, तीसरे फोन में 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 28999 रुपए रखी गई है।

पहली सेल में 1000 रुपए का डिस्काउंट

हालांकि कंपनी ने इस सीरीज के फोन की पहली सेल में तीनो मॉडल्स पर 1000 रुपए का डिस्काउंट देने का फैसला किया है। यानि पहली सेल में 20999 रुपए वाला फोन 19999 रुपए, 23999 रुपए वाला Poco F1 22999 रुपए में और 28999 रुपए वाला Poco F1 27999 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा अगर फोन की खरीद HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से की जाती है तो 1000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

29 अगस्त को होगी सेल

इन फोन्स की बिक्री कि लिए कंपनी ने Flipkart के साथ करार किया है। 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे फोन की बिक्री शुरू होगी, Flipkart के साथ Mi की वेबसाइट पर भी फोन की ऑनलाइन खरीद की जा सकती है।

फोन का कैमरा और प्रोसेसर

इन फोन्स में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 AIE प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन की बैकसाइड में आधुनिक 12+5 मैगापिक्सल का डुअल कैमरा लगा हुआ है साथ में फ्रंट साइड पर 20 मैगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा दिया हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement