बेंगलुरु। चीनी हैंडसेट निर्माता शाओमी ने गुरुवार को स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो (55 इंच), एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो (49 इंच) और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो (32 इंच) को लॉन्च किया।
एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो (49) और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) की कीमत क्रमश: 29,999 रुपए और 14,999 रुपए रखी गई है। इनकी बिक्री अमेजन डॉट इन और एमआई डॉट कॉम पर 9 अक्टूबर से शुरू होगी। एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो (55) की कीमत 49,999 रुपए है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इन तीनों टीवी में एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित पैचवॉल का नया और उन्नत संस्करण होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी सिरीज की करीब छह महीनों में (ऑनलाइन) 5,00,000 से ज्यादा टीवी की बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने एमआई बैंड 3 भी लॉन्च किया, जो एमआई बैंड 2 सिरीज का उन्नत संस्करण है।
एमआई बैंड 3 भारतीय बाजार में 28 सितंबर से 1,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जो एमआई डॉट कॉम और अमेजन डॉट इन पर मिलेगा। कंपनी ने इसके अलावा एमआई होम सिक्युरिटी कैमरा 360 डिग्री 1080पी भी लॉन्च किया, जो नाइट विजन, मोशन डिटेक्शन और रियल टाइम टू-वे टॉक फीचर्स से लैस है।