नई दिल्ली। शाओमी ने फरवरी में अपनी रेडमी नोट सीरीज का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो को लॉन्च किया था। शाओमी के पुराने स्मार्टफोन की तरह ही नोट 5 को खरीदने के लिए भी भारतीयों में जबर्दस्त दीवानगी देखी जा रही है। यदि आप भी शाओमी के इन्हीं शौकीनों में शामिल हैं तो आज आपके पास अच्छा मौका है। शाओमी मंगलवार रात 12 बजे रेडमी नोट 5 की फ्लैश सेल आयोजित करने जा रही है। इस सेल में शाओमी का यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि यह फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए ही उपलब्ध है। ऐसे में इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको आज रात 12 बजे फ्लिपकार्ट पर जाकर शॉपिंग करनी होगी। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इस समय नोटिफाई मी का विकल्प आ रहा है। इस पर क्लिक करने पर आपको ईमेल के माध्यम से फोन की सेल की जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दें कि शाओमी ने वैलेंटाइन डे के दिन भारत में अपने दो स्मार्टफोन – रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 Pro लॉन्च किए थे। 2017 में अपने बजट फोन रेडमी नोट 4 के दम पर भारत में नंबर वन पोजीशन हासिल करने वाली कंपनी Xiaomi ने रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 Pro के दो-दो वैरिएंट पेश किए हैं। रेडमी नोट 5 के 3GB/32GB वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB/64GB वाले वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं, रेडमी नोट 5 Pro के 4GB/64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB/64GB वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
आपको बताते चलें कि रेडमी नोट 5 Pro भारत में लॉन्च होने वाला Xiaomi का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिसप्ले दिया है। इसमें स्नैमड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। एड्रीनो 506 ग्राफिक्स से लैस रेडमी नोट 5 में एलईडी फ्लैश से लैस 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4000 mAh की है।