नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने अपने Redmi Note 4 की कीमत को भारत में 1,000 रुपए घटा दिया है। इस कटौती के बाद, इस फोन का सीधा मुकाबला मोटो जी5, नोकिया 5 और सैमसंग गैलेक्सी जे7 के साथ होगा। आईडीसी द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट में रेडमी नोट 4 को देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बताया गया है। कटौती के बाद 3जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की नई कीमत 9,999 रुपए जबकि 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की नई कीमत 11,999 रुपए होगी।
इस कटौती की घोषणा स्वयं श्याओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीटर पर की है। उन्होंने लिखा है कि हम भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन रेडमीनोट4 की कीमत स्थायी रूप से 1000 रुपए घटा रहे हैं। इस कटौती के अलावा फ्लिपकार्ट पर रेडमीनोट4 पर कई अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट आपके पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 11,000 रुपए की छूट भी दे रही है। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत छूट मिल रही है।
इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट पर यह फोन नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ केवल 2,000 रुपए मासिक किस्त पर भी उपलब्ध है। श्याओमी रेडमी नोट4 को भारत में इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसे तीन संस्करणों 2जीबी, 3जीबी और 4 जीबी में पेश किया गया था।
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। यह ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एसओसी प्लेटफॉर्म पर चलता है। इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4जी वोल्टे, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसी सुविधा हैं। इस फोन की बैटरी 4100 एमएएच की है और यह ब्लैक, डार्क ग्रे और गोल्ड रंग में आता है।