फेस्टिव सीजन के दौरान यदि नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है। देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Xiaomi ने अपनी Redmi सीरीज के 6 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। इसमें ज्यादातर फोन Redmi 9 सीरीज के हैं। ताजा बढ़ोत्तरी के बाद कंपनी के ज्यादातर फोन की कीमतों में 500 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि रेडमी 9i स्मार्टफोन की कीमत 300 रुपये बढ़ी है।
कंपनी ने जिन स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा किया है उसमें Redmi 9, Redmi 9 Power, Redmi 9 Prime, Redmi 9i, Redmi Note 10T 5G और Redmi Note 10S स्मार्टफोनश शामिल हैैं। आपको बता दें, हाल ही में Realme ने भी अपने कई प्रमुख स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमतों को बढ़ा दिया था। अब अमेजन, फ्लिपकार्ट और Mi.com पर कंपनी द्वारा बढ़ाई गई कीमतों के साथ फोन की कीमत लिस्ट की गई है।
किस फोन की कितनी बढ़ी कीमत
- जैसा कि पहले ही बता दिया है कि कीमत में वृद्धि रेडमी सीरीज के फोन में की गई है। सबसे पहले रेडमी 9 स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी कीमत 8,999 रुपये से बढ़कर 9,499 रुपये हो गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। लेकिन रेडमी 9 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत अभी भी 9,999 रुपये है।
- इसके अलावा इसी सीरीज के रेडमी 9 पावर की बात करें तो इसकी कीमत 10,999 से बढ़कर अब 11,499 रुपये हो गई है। यह कीतम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यहां भी 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज अभी भी 11,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।
- इसी सीरीज के रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये से बढ़कर अब 10,499 रुपये हो गई है। लेकिन इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये ही है। वहीं रेडमी 9i फोन की कीमत में सिर्फ 300 रुपये का इजाफा किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये से बढ़कर अब 8,799 रुपये हो गई है। फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी भी 9,299 रुपये में मिल रहा है।
- रेडमी 9 सीरीज के अलावा रेडमी नोट 10T 5G की कीमतें भी बढ़ी हैं। यहां भी कंपनी ने 500 रुपये का इजाफा किया है। जुलाई महीने में लॉन्च हुए रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये से बढ़कर 14,999 रुपये हो गई है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये से बढ़कर 16,499 रुपये हो गई है। इसके अलावा रेडमी नोट 10S की कीमत भी बढ़ी है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये से बढ़कर 16,499 रूपये हो गई है। जबकि फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अभी भी 14,999 रुपये ही है।