नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 8 को लॉन्च किया है। यह रेडमी 7 का उत्तराधिकारी है। लॉन्च कार्यक्रम में शाओमी ने भी घोषणा की है कि 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा वाले रेडमी नोट 8 प्रो को 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। रेडमी 8 डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। रेडमी 8 की पहली सेल 12 अक्टूबर से शुरू होगी।
रेडमी 8 के 3जीबी रैम व 32जीबी मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है, जबकि इसके 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। रेडमी 8 को फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मी डॉट कॉम पर बेचा जाएगा। हालांकि रेडमी 8 के 4जीबी रैम वेरिएंट की पहली 50 लाख यूनिट को 7,999 रुपए में ही बेचा जाएगा।
रेडमी 8 की कीमत
रेडमी 8 के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी 7 सीरीज की तरह रेडमी 8 भी ऑरा डिजाइन के साथ पेश किया गया है। शाओमी ने इसे ऑरा मिरर डिजाइन नाम दिया है। यह फोन रूबी रेड, ओनिक्स ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। रेडमी 8 पी2आई स्पलैश रेसिसटैंट कोटिंग के साथ आएगा। इसके फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।
रेडमी 8 में 6.21 इंच एचडी प्लस रेजोल्यूशन डिस्प्ले है। रेडमी 8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर ओक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसकी मदद से इसकी मेमोरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी 8 में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो एफ/1.8 अपर्चर और 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ आता है। रेडमी 8 के रियर कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। बेहतर परिणाम के लिए ऑटो ट्यून और 33 प्रकार के दृश्यों को पहचानने के लिए शाओमी के स्वयं के एआई सीन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी भी इसमें दी गई है। रेडमी 8 के कैमरा में गूगल लेंस को भी एकीकृत किया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा है जो एआई पोर्टरेट के साथ आता है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसके बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। रेडमी 8 में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जर हैं। हालांकि फोन के साथ बॉक्स में 10वॉट चार्जर आता है। रेडमी 8 एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर रन करता है।