नई दिल्ली। शाओमी ने अपने उपभोक्ताओं को क्रिसमस का तोहफा दिया है। शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी 6ए की कीमत को वापस घटा दिया है। पिछले महीने रुपए में बहुत अधिक गिरावट आने की वजह से कंपनी ने रेडमी 6ए की कीमतों को बढ़ा दिया था। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्विट कर कहा कि रेडमी 6ए वापस अपनी लॉन्च प्राइस पर आ गया है। इसके 2जीबी रैम व 16जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 5,999 रुपए और 2जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए कर दी गई है।
पिछले महीने कंपनी ने 2जीबी रैम व 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बढ़ाकर 6,598 रुपए और 2जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बढ़ाकर 7,499 रुपए कर दी थी। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और मी डॉट कॉम पर नई प्राइस के साथ उपलब्ध है।
पिछले महीने प्राइस हाइक के बाद शाओमी रेडमी 6ए (2जीबी+16जीबी) की कीमत 600 रुपए की वृद्धि के साथ 6,599 रुपए हो गई थी, जबकि 2जीबी+32जीबी वेरिएंट की कीमत 500 रुपए बढ़कर 7,499 रुपए हो गई थी। इसके 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमतों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया था। इसकी कीमत 9,499 रुपए ही बनी हुई है।
शाओमी रेडमी 6ए स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम रेडमी 6ए एमआईयूआई 9.6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ दि बॉक्स पर रन करता है। इसमें 5.45 इंच एचडी प्लस स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट लगा हुआ है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी 6ए में सिंगल 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर है जो पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ वी4.2, वाईफाई 802, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 हेडफोन जैक दिया गया है।