नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन Redmi 5 को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया था। यह स्मार्टफोन 20 मार्च यानी आज दोपहर 12 बजे से पहली बार बिक्री के लिए mi.com, अमेजन और mi स्टोर्स पर उपलब्ध हो रहा है। इस स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में पेश किया गया था। Redmi 5 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। दूसरी तरफ, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। आइए जानते हैं कि Redmi 5 में ऐसे क्या फीचर्स हैं।
Xiaomi Redmi 5 के फीचर्स
Redmi 5 में 5.7 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1440 × 720 पिक्सेल है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Redmi 5 में स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में एड्रीनो 506 जीपीयू भी दिया गया है।
Redmi 5 का कैमरा
Redmi 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है। यह फोन एंडॉयड 7.1 पर काम करता है। अगर आप इस स्मार्टफोन की खरीदारी एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा।