Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी ने लॉन्‍च किया रेडमी 5 का 4जीबी रैम वाला मॉडल, इसकी इतनी कम है कीमत

शाओमी ने लॉन्‍च किया रेडमी 5 का 4जीबी रैम वाला मॉडल, इसकी इतनी कम है कीमत

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी ने आज घरेलू बाजार में अपने रेडमी5 के एक नए संस्‍करण को लॉन्‍च किया है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : January 29, 2018 20:51 IST
xiaomi redmi5
xiaomi redmi5

नई दिल्‍ली। चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी ने आज घरेलू बाजार में अपने रेडमी5 के एक नए संस्‍करण को लॉन्‍च किया है। अभी तक केवल 2जीबी और 3जीबी संस्‍करण में आने वाला रेडमी5 अब 4जीबी रैम में भी उपलब्‍ध होगा। चीन में इसकी कीमत 1099 युआन रखी गई है।

नए फोन में केवल वेरिएंट का अंतर है बाकी ये अपने पुराने संस्‍करणों की तरह ही है। रेडमी5 अब 2जीबी, 3जीबी और 4जीबी के तीन संस्‍करण में मिलेगा। इसकी मेमोरी 32जीबी और 64जीबी ही रखी गई है। रेडमी5 का नया संस्‍करण 32जीबी मेमोरी के साथ आता है।

शाओमी की घरेलू वेबसाइट पर इस नए संस्‍करण को लिस्‍ट कर दिया गया है। यहां आपको बता दें कि शाओमी रेडमी5 वर्तमान में केवल चीन में ही उपलब्‍ध है, भारत और अन्‍य बाजारों में इसे अभी लॉन्‍च नहीं किया गया है।

शाओमी रेडमी5 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा एमआईयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। इसका प्रोसेसर ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 450 है। इसमें 12एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 3300 एमएएच की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement