Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कुछ ही समय में शुरू होने वाली है Xiaomi Redmi 4A की सेल, इस सस्‍ते फोन के फीचर्स हैं शानदार

कुछ ही समय में शुरू होने वाली है Xiaomi Redmi 4A की सेल, इस सस्‍ते फोन के फीचर्स हैं शानदार

आज फिर Xiaomi Redmi 4A अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इसकी कीमत 5,999 रुपए है।

Manish Mishra
Updated on: July 06, 2017 12:20 IST
कुछ ही समय में शुरू होने वाली है Xiaomi Redmi 4A की सेल, इस सस्‍ते फोन के फीचर्स हैं शानदार- India TV Paisa
कुछ ही समय में शुरू होने वाली है Xiaomi Redmi 4A की सेल, इस सस्‍ते फोन के फीचर्स हैं शानदार

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का बजट स्‍मार्टफोन Redmi 4A खरीदने के इच्‍छुक लोगों के लिए गुरुवार का दिन खास होता है। आज एक बार फिर Xiaomi Redmi 4A अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। आज होने वाली सेल में यह फोन तीन कलर वैरिएंट- गोल्ड, डार्क ग्रे और रोज़ गोल्ड कलर में मिलेगा।

यह भी पढ़ें :Nokia ने नई टेक्‍नोलॉजी के लिए चाइनीज कंपनी Xiaomi से मिलाया हाथ, अपने स्‍मार्टफोन्‍स में लगाएगी Surge S1 चिप

Xiaomi Redmi 4A खरीदने वालों के लिए Idea का ऑफर

अमेजन इंडिया से Redmi 4A खरीदने वाले ग्राहकों को आइडिया 343 रुपए में 28GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल का ऑफर दे रही है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। 28 दिन के बाद ग्राहक 343 रुपए में ही एक बार फिर इन सभी फायदों को ले सकते हैं। यह ऑफर 30 जून 2017 तक चलेगा। इसके अलावा किंडल बुक्स के लिए 200 प्रमोशन क्रेडिट भी मिलेंगे। Redmi 4A का ओरिजिनल Mi केस भी 399 रुपए की जगह 349 रुपये में मिलेगा और Mi बेसिक इन-ईयर ईयरफोन भी 599 रुपए में उपलब्ध होगा।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

Redmi 4A फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Redmi 4A में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सेल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 308 GPU दिया गया है। रैम 2GB है। इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा और बैटरी

Redmi 4A में पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, GPS, A-GPS और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर हैं। Redmi 4A में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। इस स्मार्टफोन में 3120 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement