नई दिल्ली। Xiaomi के हाल में लॉन्च हुए फोन Redmi 4 को खरीदना चाहते हैं तो आज एक अच्छा मौका है। आज एक बार फिर से यह फोन फ्लैश सेल में उपलब्ध है। फ्लैश सेल अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे शुरू होने जा रही है। Xiaomi ने Redmi 4 को भारत में 3 वैरिएंट के साथ उतारा है। सबसे सस्ता मॉडल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 6,999 रुपए होगी। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरज वाला है जिसकी कीमत 8999 रुपए है। वहीं तीसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है। फोन को खरीदने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : शुरू हुई सोनी Xperia XZ की बिक्री, 4K HDR डिसप्ले वाला यह है दुनिया का पहला स्मार्टफोन
तस्वीरों में देखिए Reliance Jio को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स
smartphones supporting reliance 4g
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं इसके स्पेसिफिकेशंस
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले की सुरक्षा दी गई है। स्क्रीन का रिजोल्यूशंस 1280 x 720 पिक्सल है। यूजर्स के पास इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स स्मार्टफोन हुआ 1000 रुपए सस्ता, 4 GB रैम वाला फोन अब 10,499 रुपए में