नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमि रेडमी 3एस स्मार्टफोन की भारत में आज पहली फ्लैश सेल है। यह आज दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और रिटेल वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी है। यह रेडमी 3एस प्राइम का सबसे सस्ता वर्जन है। रेडमी 3एस प्राइम आज की सेल में भी 8,999 रुपए में मिलेगा।
श्याओमि ने जानकारी दी है कि पिछले हफ्ते आयोजित की गई पहली सेल में महज 8 मिनट में श्याओमि रेडमी 3एस प्राइम के 90 हजार यूनिट बिक गए थे।
तस्वीरों में देखिए श्याओमि एमाई5
XIAOMI MI5
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
श्याओमि इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कहा था, “हमने पहली बार बिना रजिस्ट्रेशन सेल आयोजित की है। हम पहले से आश्वस्त थे क्योंकि हमारे पास स्टॉक में 90,000 से ज्यादा यूनिट उपलब्ध थे।”
यह भी पढ़ें- Xiaomi Mi5 और Redmi 3X हुआ सस्ता, कंपनी ने की कीमतों में भारी कटौती
श्याओमि 3एस स्मार्टफोन के फीचर्स
- Xiaomi रेडमी 3एस में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
- फोन में 1.1 GHz का ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।
- यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
- इसकी फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- यह एक डुअल-सिम हैंडसेट (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है इसमें दूसरा सिम स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है।
- रेडमी 3एस में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस
- फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं।
- फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी है।
- रेडमी 3एस का डाइमेंशन 139.3×69.6×8.5 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है।