Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी ने बढ़ाए मोबाइल, टीवी और पावर बैंक के दाम, बताई इसकी ये वजह

शाओमी ने बढ़ाए मोबाइल, टीवी और पावर बैंक के दाम, बताई इसकी ये वजह

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने शनिवार को अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन, टीवी और पावर बैंक के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 10, 2018 16:06 IST
xiaomi- India TV Paisa
Photo:XIAOMI

xiaomi

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने शनिवार को अपने कुछ चुनिंदा स्‍मार्टफोन, टीवी और पावर बैंक के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि डॉलर के मुकालबे भारतीय रुपए के कमजोर होने से कंपनी की लागत बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है, जिसकी वजह से उसे मजबूरन अपने कुछ उत्‍पादों की कीमत में वृद्धि करनी पड़ रही है।

शाओमी ने ट्विटर पर कहा है कि कंपनी हमेशा उच्‍चतम गुणवत्‍ता के साथ इन्‍नोवेटिव टेक्‍नोलॉजी उपलब्‍ध कराने के लिए काम करती है और कंपनी यह भी सुनिश्चित करती है कि ग्राहकों को उसके उत्‍पाद सबसे किफायती दामों पर उपलब्‍ध हों। कंपनी ने बयान में कहा है कि इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले लगभग 15 प्रतिशत तक टूट चुका है, जिसके परिणामस्‍वरूप इनपुट लागत बहुत अधिक बढ़ गई है। इस बढ़ी हुई लागत को कम करने के लिए कंपनी ने अपने कुछ उत्‍पादों की कीमतों में मामूली वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

redmi

Image Source : REDMI
redmi

कंपनी ने कहा है कि सितंबर में जो उत्‍पाद इंट्रोडक्‍टरी मूल्‍य पर पेश किए गए थे, केवल उन्‍हीं की कीमतों में मामूली वृद्धि की गई है। ये मूल्‍यवृद्धि तत्‍तकाल प्रभाव से लागू होगी। कंपनी ने बताया कि उसने अपने रेडमी 6ए के 2जीबी व 16जीबी और 2जीबी व 32जीबी वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 600 रुपए और 500 रुपए बढ़ाई है। अब ये फोन क्रमश: 6,599 रुपए और 7,499 रुपए में उपलब्‍ध होगा।

इसी प्रकार रेडमी 6 (3जीबी व 32जीबी) की कीमत 500 रुपए बढ़ाकर 8,499 रुपए कर दी है। कंपनी ने एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 और एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो 49 की कीमत भी क्रमश: 1000 रुपए और 2000 रुपए बढ़ाकर क्रमश: 15,999 और 31,999 रुपए कर दी है। कंपनी ने 10000 एमएएच एमआई पावर बैंक 2आई ब्‍लैक की कीमत भी 100 रुपए बढ़ाई गई है। यह पावर बैंक अब 899 रुपए में मिलेगा।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement