Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Flash Sale: पलक झपकते ही बिक गए श्‍याओमी के सभी रेडमी नोट 3, अगली सेल 16 मार्च को

Flash Sale: पलक झपकते ही बिक गए श्‍याओमी के सभी रेडमी नोट 3, अगली सेल 16 मार्च को

श्‍याओमी रेडमी नोट 3 खरीदने की कोशिश कर रहे लाखों कंज्‍यूमर्स हाथ मलते रह गए। दोपहर 2 बजे शुरू हुई फ्लैश सेल के चंद सेकेंड के भीतर सभी मोबाइल बिक गए।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 09, 2016 16:56 IST
Flash Sale: पलक झपकते ही बिक गए श्‍याओमी के सभी रेडमी नोट 3, अगली सेल 16 मार्च को
Flash Sale: पलक झपकते ही बिक गए श्‍याओमी के सभी रेडमी नोट 3, अगली सेल 16 मार्च को

नई दिल्‍ली। श्‍याओमी का नया स्‍मार्टफोन रेडमी नोट 3 खरीदने की कोशिश कर रहे लाखों कंज्‍यूमर्स हाथ मलते रह गए। बुधवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई फ्लैश सेल के चंद सेकेंड के भीतर कंपनी के सभी मोबाइल बिक गए। इस फोन के लिए 8.5 लाख लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया था। अब इस फोन की अगली फ्लैश सेल 16 मार्च को लगेगी। कंपनी ने 3 मार्च को नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में रेडमी नोट 3 गुरुवार को भारत में लॉन्च किया था। यह दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। एक 16 जीबी का और दूसरा 32 जीबी का। 16 जीबी वाले वैरिएंट में 2 जीबी रैम है वहीं दूसरी ओर 32 जीबी वाले वैरिएंट में 3 जीबी रैम है।

यह भी पढ़ें- Affordable 4G: कम कीमत में हाईएंड तकनीक का मजा, ये हैं 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन

रेडमी नोट 3 की देखें और तस्वीरें

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

कीमत 9,999 से शुरू

फुल मैटल बॉडी वाले रेड मी नोट थ्री के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले फोन की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 16 मेगा पिक्‍सल कैमरा है। भारत से पहले इसे चीन में जनवरी में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्‍कैनर दिया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्‍च हुए ली ईको के सुपरफोन से होगा।

ये हैं रेडमी नोट 3 के स्‍पेसिफिकेशंस

इस फोन में 4000 एमएएच पावर की बैटरी है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यानि कि 50 फीसदी बैटरी 1 घंटे में चार्ज हो जाती है। रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है। यह एंड्रॉयड बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम MIUI 7 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर लगे हुए हैं, जिससे मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। श्याओमी के इस फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement