नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने के बाद डिलिवरी के लिए अब आपको कई दिनों या हफ्तों तक इंतजार नहीं करना होगा। अब आपको अगले ही दिन स्मार्टफोन उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में एक बड़ी जगह बना चुकी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी एक्सप्रेस डिलिवरी सर्विस लेकर आई है। इसके तहत मोबाइल खरीदने पर आपको सिर्फ 1 दिन के भीतर डिलिवरी की जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि आप मी.कॉम या फिर मोबाइल एप पर मी स्टोर से जाकर फोन खरीदें। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है। यह सर्विस अभी सिर्फ बेंगलुरू के लिए ही शुरू की गई है।
इस खास सुविधा के लिए शाओमी ने अपनी वेबसाइट और एप पर एक्सप्रेस डिलिवरी का विकल्प दिया है। यदि आप मी.कॉम से मोबाइल ऑर्डर कर रहे हैं तो आपको ऑर्डर इनफॉर्मेशन पर जाकर 'एक्सप्रेस डिलीवरी' का विकल्प चुनना होगा। वहीं मोबाइल एप पर चेकआउट के वक्त डिलिवरी का विकल्प चुनाना होगा।
जैसा कि हमने बताया है कि यह सर्विस बेंगलुरू के लिए ही है, लेकिन यहां भी कुछ नियम और शर्तों को आपको पालन करना होगा। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच ही ऑर्डर करें। इसके अलावा 1 दिन में डिलीवरी पाने के लिए आप कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का चयन नहीं कर सकते। वहीं यह सर्विस रविवार को उपलब्ध नहीं होगी। इस सेवा के अंतर्गम रेडमी 4, रेडमी नोट 4, रेडमी वाई1, रेडमी 5ए, एमआई मैक्स2 और एमआई ए1 शामिल हैं।