नई दिल्ली। भारत में सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचने वाली चीन की दिग्गज कंपनी Xiaomi ने आज अपना सबसे सस्ता फोन रेडमी 5ए लॉन्च कर दिया है। देश का फोन नाम से प्रचारित रेडमी 5ए स्मार्टफोन की कीमत 5999 रुपए है। लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत ग्राहकों को 1000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इसके लिए कंपनी ने जियो के साथ साझेदारी की है। Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि सभी रेडमी 5ए यूज़र को रिलायंस जियो के ‘बेटर टुगेदर ऑफर’ के तहत 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।
इस ऑफर के तहत, रेडमी 5ए उपभोक्ता को 1000 रुपए का कैशबैक पाने के लिए रिलायंस जियो पर 13 महीनों तक 199 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इस पैक में यूज़र को 28 जीबी 4जी डेटा (1 जीबी डेली लिमिट के साथ), अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल व अनिलिमिटेड एसएमएस मिलेंगे। इस पैक की वैधता 28 दिन है। यहां इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि पहले रीचार्ज को 5 दिसंबर 2017 और 30 नवंबर 2018 के बीच करवाना अनिवार्य है।
कैशबैक को सब्सक्राइबर के अकाउंट में 12 महीने की अवधि खत्म होने पर 100 रुपये के 10 वाउचर के रूप में क्रेडिट कर दिया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि एक समय पर सिर्फ एक वाउचर को ही रिडीम किया जा सकता है। और 30 नवंबर 2019 से पहले मायजियो ऐप के जरिए, 309 रुपये और इससे ज़्यादा वाले पैक या फिर 201 और ज़्यादा वाले एड-ऑन पर ही यह काम करेगा।