Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने फेस्टिव सीजन से पहले भारत में लॉन्‍च किए 3 Mi TV, कीमत है 31999 रुपये से शुरू

Xiaomi ने फेस्टिव सीजन से पहले भारत में लॉन्‍च किए 3 Mi TV, कीमत है 31999 रुपये से शुरू

लॉन्च ऑफर्स में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईजीईएमआई रूपांतरणों के साथ 3,000 रुपये तक की तत्काल छूट और प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी से नौ महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर शामिल हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 27, 2021 12:25 IST
Xiaomi Mi TV 5X in 3 different sizes launched in India
Photo:MI INDIA@TWITTER

Xiaomi Mi TV 5X in 3 different sizes launched in India

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टह फोन और स्‍मार्ट टीवी ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले गुरुवार को भारत में Mi टीवी 5X सीरीज को लॉन्‍च करने की घोषणा की। टीवी लाइनअप तीन अलग-अलग आकारों 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में आएगी। तीनों मॉडल 4के रेजोल्यूशन डिस्प्ले और डुअल साउंड सिस्टम से लैस हैं। भारत में एमआई टीवी 5एक्स की कीमत 43 इंच वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये से शुरू होती है। 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है, जबकि 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर्स में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईजीईएमआई रूपांतरणों के साथ 3,000 रुपये तक की तत्काल छूट और प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी से नौ महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर शामिल हैं।

एमआई इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रघु रेड्डी ने एक बयान में कहा कि एमआई इंडिया ग्राहकों की जरूरतों को समझने में अग्रणी रहा है क्योंकि कनेक्टेड डिवाइस हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनने लगे हैं। दुनिया में आईओटी प्लेटफॉर्म 351 मिलियन कनेक्टेड डिवाइस हैं। तीनों मॉडलों में 3840 गुणा 2160 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 4के पैनल और एचडीआर 10प्लस और डॉली विजन के लिए समर्थन है। एमआई टीवी 5एक्स के सभी तीन मॉडलों में एक अलग स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है, दोनों 43 और 50 इंच टीवी लगभग 96 प्रतिशत और 55 इंच संस्करण 96.6 प्रतिशत के साथ हैं।

एमआई टीवी 5एक्स 64 बिट क्वाड कोर ए 55 सीपीयू द्वारा संचालित है, जिसे माली जी 52 एमपी 2 के साथ जोड़ा गया है। यह 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। आपको हैंड्स फ्री गूगल असिस्टेंट का भी एक्सेस मिलता है। पोर्ट विकल्पों में 3एक्स एचडीएमआई 2.1, 2एक्स यूएसबी, ईथरनेट, 1एक्स ऑप्टिकल, 1एक्स3.5एमएम, एवी इनपुट और एच.265 शामिल हैं।

नवीनतम श्रृंखला एक दोहरे स्पीकर सेटअप के साथ आती है, जो डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस-एचडी का समर्थन करती है। 43 इंच संस्करण में 30वॉट स्टीरियो स्पीकर हैं, जबकि 50 इंच और 55 इंच वेरिएंट में 40वॉट स्टीरियो स्पीकर हैं। यह पैचवॉल यूआई का एक ताजा संस्करण पेश करता है, जो स्मार्ट अनुशंसाओं, किड्स मोड और पैरेंटल लॉक, यूनिवर्सल सर्च, 55 प्लस मुफ्त लाइव चैनल और सभी नए आईएमडीबी एकीकरण जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने किया कमाल, जानकर आपको भी होगा गर्व

यह भी पढ़ें: सरकार ने जताया किसानों पर भरोसा, कहा भारत बन सकता है सभी कृषि जिंसों के उत्‍पादन में अव्‍वल

यह भी पढ़ें: अदालत के इस फैसले के बाद 1 सितंबर से नया वाहन खरीदने पर देनी होगी ज्‍यादा कीमत

यह भी पढ़ें: आपके नाम पर देश में कितने चल रहे हैं मोबाइल नंबर, TRAI की इस सर्विस से घर बैठे तुरंत करें पता

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement