Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सिक्‍के से भी है पतला है शाओमी का यह एलईडी टीवी, कीमत 40 हजार से कम

सिक्‍के से भी है पतला है शाओमी का यह एलईडी टीवी, कीमत 40 हजार से कम

चाइनीज़ कंपनी शाओमी ने अपना स्‍मार्टटीवी भारत में लॉन्‍च कर एक बार फिर धमाल कर दिया है। भारत में स्‍मार्टटीवी कोई नई बात नहीं हैं लेकिन शाओमी जो प्रोडक्‍ट भारत में लेकर आया है उसने वास्‍तव में सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों की नींद गायब कर दी होगी।

Edited by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: February 20, 2018 17:51 IST
mi tv- India TV Paisa
mi tv

भारतीय मोबाइल बाजार में नंबर वन का स्था‍न प्राप्त कर चुकी चाइनीज कंपनी Xiaomi ने आखिरकार भारतीय टेलीविजन बाजार में भी हलचल मचाने की कवायद शुरू कर दी है। Xiaomi का नया Mi LED Smart TV 4 की कीमत 39,999 रुपए है। जिसके साथ इंस्टॉलेशन, IR केबल और तीन महीने का Sony Liv ऐप का सब्सक्रिप्शन आदि भी शामिल हैं।Mi स्मार्ट TV 4 55 इंच के LED डिसप्ले से लैस है जिसमें बहुत ही पतले बैजल्स दिए गए हैं। बता दें कि ये TV बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट, कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और Mi होम रिटेल स्टोर्स पर 22 फरवरी से उपलब्ध होगा।2/6

Mi स्मार्ट TV 4 55 इंच के LED डिसप्ले से लैस है जिसमें बहुत ही पतले बैजल्स दिए गए हैं। बता दें कि ये TV बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट, कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और Mi होम रिटेल स्टोर्स पर 22 फरवरी से उपलब्ध होगा। Mi स्मार्ट TV 4 में 4.9 मिमी अल्ट्रा-थिन फ्रेमलैस मैटल बॉडी दी गई है जिसके साथ एक साउंड सिस्टम दिया गया है जो डॉल्बी एटमॉस प्लस DTS-HD को सपोर्ट करता है। इसे दुनिया का सबसे थिन यानी पतला LED TV कहा जा रहा है। Xiaomi Mi TV 4 में 4K डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूाशन 3840 x 2160 पिक्सल्स है और इसमें 178 डिग्री व्यूविंग एंगल दिए गए हैं।3/6

Mi स्मार्ट TV 4 में 4.9 मिमी अल्ट्रा-थिन फ्रेमलैस मैटल बॉडी दी गई है जिसके साथ एक साउंड सिस्टम दिया गया है जो डॉल्बी एटमॉस प्लस DTS-HD को सपोर्ट करता है। इसे दुनिया का सबसे थिन यानी पतला LED TV कहा जा रहा है। Xiaomi Mi TV 4 में 4K डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूाशन 3840 x 2160 पिक्सल्स है और इसमें 178 डिग्री व्यूविंग एंगल दिए गए हैं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement