नई दिल्ली। काफी समय से शाओमी Mi नोट-2 के अपग्रेडेड वर्जन को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। 5.5 इंच वाले इस स्मार्टफोन में आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी एज7 जैसी खूबियां होने की उम्मीद की जा रही है। हाल ही में लीक हुए एक टीजर से इस बात का खुलासा हुआ है कि जबरदस्त कनफिगरेशन वाला यह स्मार्टफोन आईफोन 7 की तरह डुअल कैमरे से लैस है। 14 सितंबर को ही इसके लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
यह भी पढ़ें : Great Indian Sale: Xiaomi की शुरू हुई सबसे बड़ी SALE, सभी प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
Mi नोट-2 में हो सकते हैं ये फीचर्स
- Mi नोट-2 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया जाएगा।
- इनकी कीमत क्रमशः 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपए) और 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपध्) होगी।
- इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 3600 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।
- इसके अलावा फोन में नीचे की तरफ दो स्पीकर ग्रिल और आगे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की संभावना है।
डुअल एज OLED स्क्रीन
- Mi नोट-2 में सैमसंग गैलेक्सी एस-7 एज की तरह डुअल एज़ स्क्रीन से लैस होने की उम्मीद है।
- डुअल कैमरे और मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच OLED स्क्रीन हो सकता है।
यह भी पढ़ें : बड़ा स्क्रीन साइज और जबर्दस्त कैमरा, ये हैं बाजार में उपलब्ध 30,000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था Mi 5एस और मी 5एस प्लस
- पिछले हफ्ते ही शाओमी ने Mi 5एस और मी 5एस प्लस स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए।
- ये दोनों फोन मेटल बिल्ड से बने हैं और मी 5एस प्लस में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है।
- इन दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है।