Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 6000 रुपए सस्‍ता हुआ Xiaomi का ये शानदार स्‍मार्टफोन, यहां से कर सकते हैं खरीदारी

6000 रुपए सस्‍ता हुआ Xiaomi का ये शानदार स्‍मार्टफोन, यहां से कर सकते हैं खरीदारी

पिछले साल अक्‍टूबर में लॉन्‍च हुआ Xiaomi Mi Mix 2 स्‍मार्टफोन की कीमतों में कंपनी ने 6000 रुपए की कटौती की है। आपको बता दें कि यह बेजललेस डिसप्‍ले वाला स्‍मार्टफोन 35999 रुपए में लॉन्‍च किया गया था।

Written by: Manish Mishra
Updated on: May 19, 2018 15:24 IST
Xiaomi Mi Mix 2- India TV Paisa

Xiaomi Mi Mix 2

नई दिल्‍ली। पिछले साल अक्‍टूबर में लॉन्‍च हुआ Xiaomi Mi Mix 2 स्‍मार्टफोन की कीमतों में कंपनी ने 6000 रुपए की कटौती की है। आपको बता दें कि यह बेजललेस डिसप्‍ले वाला स्‍मार्टफोन 35999 रुपए में लॉन्‍च किया गया था। Xiaomi Mi Mix 2 की वर्तमान कीमत 29999 रुपए है। आप इसकी खरीदारी mi.com, Mi Home और फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि कीमतों में यह कटौती स्‍थाई है।

इसी साल जनवरी में Xiaomi Mi Mix 2 की कीमतों में 3000 रुपए की कटौती की गई थी। तब इसकी कीमत घटकर 32,999 रुपए रह गई थी। वर्तमान कीमत की बात करें तो ग्राहकों को और 3000 रुपए की छूट दी गई है।

Xiaomi Mi MIX 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Mi MIX 2 में सैरेमिक बॉडी दी गई है और इसका कलर ब्‍लैक है। इसमें 5.99-इंच का सुपर AMOLED डिसप्‍ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160 x 1080 पिक्सेल है और इसका स्क्रीन अस्पैक्ट रेशियो 18:9 है। Mi MIX 2 बैजल लैस डिसप्‍ले वाला स्‍मार्टफोन है। यह डिवाइस 2.45GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर व एड्रिनो 540 GPU पर चलता है। यह डुअल सिम वाला स्मार्टफोन कंपनी के MIUI 9 व एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Xiaomi Mi MIX 2 का कैमरा और कनेक्टिविटी

Xiaomi Mi MIX 2 में 12MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा डुअल टोन LED फ्लैश के साथ दिया गया है और इसमें Sony IMX386 सेंसर, 4 एक्सिस OIS, f/2.0 अपर्चर, 5P लेंस, PDAF, HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में 5MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा है। इसमें 3400 mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर पीछे कैमरा के नीचे दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS, AGPS/GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement