नई दिल्ली। शाओमी ने आज चीन में Xiaomi Mi Max 3 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। Mi Max 3 को Mi Max 2 के उन्नत संस्करण के रूप में देखा जा रहा है। पिछले बहुत से समय से इस फोन को लेकर बहुत से खुलासे हो चुके हैं। कीमत और उपलब्धता को छोड़कर आज के लॉन्चिंग इवेंट में कुछ भी नया नहीं था, क्योंकि पहले ही कंपनी आधिकारिक तौर पर इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा कर चुकी थी।
Xiaomi Mi Max 3 की कीमत
Xiaomi Mi Max 3 के बेस वेरिएंट की कीमत 1699 युआन (लगभग 17,300 रुपए) है, जिसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 20,500 रुपए) है, जो 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन डार्क ब्लू, ड्रीम गोल्ड और मेटेओराइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इस हैंडसेट की बिक्री चीन में 20 जुलाई से शुरू होगी और इसके लिए प्री-ऑर्डर अभी से शुरू हो गए हैं।
Xiaomi Mi Max 3 स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Mi Max 3 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो MIUI कस्टम स्किन आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर रन करता है। इसमें 6.9 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसके टॉप पर नोच नहीं दिया गया है। इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी है, जो 4जीबी/6जीबी रैम ऑप्शन और 64जीबी/128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Mi Max 3 में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रिअर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा है जो फेशियल स्कैनिंग को सपोर्ट करता है। ये कैमरा एआई संचालित हैं। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Xiaomi Mi Max 3 में 5500एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग के लिए क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आती है। हैंडसेट में कनेक्टीविटी ऑप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी, 4जी वोल्ट और 3.5एमएम हेडफोन जैक आदि दिए गए हैं। फोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई क्रमश: 176.15 एमएम, 87.4 एमएम और 7.99 एमएम है। फोन का कुल वजन 221 ग्राम है।