Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी लॉन्‍च करेगी 5500 एमएएच बैटरी वाला नया स्‍मार्टफोन, वायरलेस चार्जिंग के साथ होंगे इसमें ये नए फीचर्स

शाओमी लॉन्‍च करेगी 5500 एमएएच बैटरी वाला नया स्‍मार्टफोन, वायरलेस चार्जिंग के साथ होंगे इसमें ये नए फीचर्स

2018 में शाओमी अपना एक नया दमदार स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की भी तैयारी में जुटी हुई है। इसका नाम है मी मैक्‍स 3।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : February 22, 2018 17:21 IST
xiaomi
xiaomi

नई दिल्‍ली। मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2018 शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही शेष बचे हैं वहीं चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता शाओमी मी मिक्‍स 2एस और मी 7 को लेकर काफी चर्चा में है। ये दोनों स्‍मार्टफोन नवीनतम क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होंगे। हालांकि, 2018 में शाओमी अपना एक नया दमदार स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की भी तैयारी में जुटी हुई है। इसका नाम है मी मैक्‍स 3।

मी मैक्‍स सिरीज फोन की प्रमुख यूएसपी इसकी बैटरी क्षमता है। इस फोन के बारे में हुए ताजा खुलासे में यह दावा किया गया है कि मी मैक्‍स 3 में 5500 एमएएच की ताकतवर बैटरी होगी।

एक्‍सडीए डेवलपर्स ने शाओमी के अगले स्‍मार्टफोन के बारे में कुछ नए खुलासे किए हैं। शाओमी मी मैक्‍स 3 में बेजल-लेस स्‍क्रीन होगी जिसमें 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेशो होगा। मी मैक्‍स 3 में स्‍नैपड्रैगन 660 चिपसेट होगा, हालांकि अभी इस फोन के हार्डवेयर के बारे में और ज्‍यादा खुलासा नहीं हुआ है। इस नए खुलासे में यह भी संकेत दिया गया है कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला होगा। रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के अगले स्‍मार्टफोन मी मैक्‍स 3 में एस5के217 और एस5के5ई8 सैमसंग सेंसर के साथ आईएमएक्‍स363 सेंसर का रिअर कैमरा सेटअप होगा।   

चीनी ब्‍लॉग सीएनएमओ द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक शाओमी मी मैक्‍स 3 में 5500 एमएएच की बैटरी होने का दावा किया गया है। मी मैक्‍स 3 मीयूआई 9 के साथ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करेगा। मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2018 से पहले एक वीडियो भी लीक हुआ है जिसमें शओमी मी मिक्‍स 2एस को दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि यह स्‍मार्टफोन एप्‍पल आईफोन एक्‍स के समान ही दिखाई दे रहा है। शाओमी मी मिक्‍स 2एस में 5.99 इंच स्‍क्रीन होगी जो लगभग बेजल लेस होगी। इसका आस्‍पेक्‍ट रेशो भी 18:9 होगा। इसमें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित मीयूआई 9 आउट ऑफ दि बॉक्‍स और 3400 एमएएच बैटरी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement