Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi एमआई फैन फैस्टिवल में नए फोन के साथ हैवी डिस्‍काउंट जीतने का मौका

Xiaomi एमआई फैन फैस्टिवल में नए फोन के साथ हैवी डिस्‍काउंट जीतने का मौका

Xiaomi to celebrate Mi Fan Festival on April 6. In this festival company is offering huge discounts on its products.

Surbhi Jain
Updated : April 04, 2016 18:10 IST
6 अप्रैल को Xiaomi मनाएगी Mi फैन फेस्‍टीवल, नए फोन के साथ हैवी डिस्‍काउंट जीतने का मौका
6 अप्रैल को Xiaomi मनाएगी Mi फैन फेस्‍टीवल, नए फोन के साथ हैवी डिस्‍काउंट जीतने का मौका

नई दिल्‍ली। चीन की मोबाइल कंपनी Xiaomi 6 अप्रैल को भारत में Mi फैन फेस्‍टीवल आयोजित करने जा रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि बुधवार को कंपनी की वेबसाइट और एप पर यह ऑफर शुरू होगा। फेस्‍टीवल में नए डिवाइस भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फेस्‍टीवल सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। श्याओमि एमआई 5 की बिक्री बुधवार सुबह 11 बजे से ही फ्लैश सेल मॉडल के जरिए शुरू  हो जाएगी। कंपनी की ओर से फेस्‍टीवल में दिए जाने वाले ऑफर के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। इस फेस्‍टीवल का आयोजन कंपनी की छठवीं सालगिरह के अवसर पर किया जा रहा है।

नए फोन के साथ प्रोडक्‍ट बंडल भी 

एमआई फेस्‍टीवल में कंपनी अपने दो फोन एमआई5 और रेडमी नोट 3 की फ्लैश सेल आयोजित करेगी। साथ ही फ्लैश सेल में ही कंपनी 20000 एमएएच का पावरबैंक भी लॉन्‍च करेगी। एमआई फैन फेस्‍टीवल के तहत एमआई इन ईयर हेडफोन प्रो, एलईडी लाइट ब्लू, एमआई यूएसबी केबल 120 सीएम भी के लिए उपलब्‍ध होंगे। सबसे खास बात यह है कि ये सभी प्रोडक्ट्स पहली बार भारत में उपलब्ध होंगे।

तस्वीरों में देखिए श्याओमी एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

ये होगी प्रोडक्‍ट की कीमत 

श्याओमि का एमआई इन-ईयर हेडफोन्स प्रो 1,399 रुपए, एलईडी लाइट इनहांस्ड ब्लू 249 रुपए, एमआई यूएसबी केबल 120 सीएम 149 रुपए और 20,000 एमएएच एमआई पावर बैंक 1,699 रुपए में मिलेगा। 20,000 एमएएच का पावर बैंक श्याओमि की ओर से भारत में बेचे जाने वाला सबसे ज्यादा पावर वाला पावरबैंक है। यह फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है और 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement