नई दिल्ली। चीन मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi 7 जून को अपना एमआई बैंड 2 लॉन्च करने जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी कंपनी के सीईओ जून ली ने दी है। आप को बता दें कि इस महीने आयोजित हुए इवेंट में कंपनी ने अपना एमआई मैक्स फैबलेट और कस्टमाइज्ड रॉम एमआईयूआई 8 लॉन्च किया था। एमआई बैंड 2 भी इसी इवेंट में लॉन्च किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन देरी को कारण नहीं हो पाया।
तस्वीरों में देखिए अन्य कंपनियों के वियरेबल्स
Wearable Gadget
Apple watch
LG watch
Samsung
MOTO
Sony
MI band
Fitbit Charge HR
GOKI
Jawbone
Fitbit
Xiaomi एमआई बैंड 2 में इसका डिस्प्ले ही इसकी सबसे बड़ी खासियत होगा। इस नए एमआई बैंड 2 में एलईडी डिस्प्ले के साथ साथ फिजिकल होम बटन भी होगा। इसका स्ट्रैप रबर का होगा जो कि कई रंगों में उपलब्ध होगा। यह भी माना जा रहा है कि इस बैंड में हार्ट रेट सेंसर भी होगा जो कि उसके पिछले जेनरेशन में नहीं था। पिछली जेनरेशन्स की तुलना में अपग्रेडिड होगी।
नेक्स्ट जेनरेशन के एमआई बैंड के बाद वियरेबल की निर्भरता स्मार्टफोन पर कम हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार एमआई बैंड 2 फिटनेस से जुड़ी जानकारियों के अलावा समय भी शो करेगा। इससे पहले लीक्ड तस्वीर में वियरेबल के डिस्प्ले पर इसका बैटरी स्टेटस भी देखा गया था। श्याओमि के सीईओ जून ली को एक स्मार्ट बैंड पहने देखा जा चुका है, जिसे एमआई बैंड 2 कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Xiaomi ने लॉन्च की इनोवेटिव डिवाइस हैल्थ बॉक्स
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन और सबसे दमदार बैटरी वाला फोन MiMax