Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi Mi11 29 दिसंबर को होगा लॉन्‍च, IQOO ने नया स्‍मार्टफोन U3 किया 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ पेश

Xiaomi Mi11 29 दिसंबर को होगा लॉन्‍च, IQOO ने नया स्‍मार्टफोन U3 किया 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ पेश

Xiaomi Mi11 मार्केट का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे स्नैपड्रैगन 888 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 15, 2020 9:39 IST
Xiaomi Mi 11 to launch on December 29
Photo:FILE PHOTO

Xiaomi Mi 11 to launch on December 29

बीजिंग। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा अपने नए शानदार स्मार्टफोन एमआई 11 को 29 दिसंबर लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। गिज्मो चाइना के मुताबिक, सूत्र के हवाले से मिली इस जानकारी में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसे पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा या सिर्फ चीन में ही इसकी लॉन्चिंग होगी।

एमआई 11 मार्केट का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे स्नैपड्रैगन 888 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 48एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 12एमपी टेलीफोटो लेंस होगा, जबकि चौथा कैमरा लेंस डेप्थ सेंसर के साथ आएगा। डिवाइस में स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा, जिसका रेजॉल्यूशन 2के होगा। इसमें सेल्फी के लिए एक पंच होल भी है। फोन में 120 वॉट फास्‍ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी फीचर भी है।

आईक्यूओओ यू3 90 हट्र्ज डिस्प्ले के साथ लॉन्च

वीवो के सब-ब्रांड आईक्यूओओ ने चीन में आईक्यूओओ यू3 के नाम से एक किफायती 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा, एक है 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज और दूसरा है 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज। इनकी शुरुआती कीमत 1,498 युआन रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से 16831.53 रुपये है।

स्मार्टफोन में 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 8मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के लिए एक वॉटरड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.07: 09 है और रेजॉल्यूशन 1080 गुना 2408 पिक्सल है। इस फुल एचडी प्लस स्क्रीन का रीफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है और पिक्सल डेंसिटी 401 पीपीआई पिक्सल है। यह डिवाइस डायमेंसिटी 800 यू चिपसेट के साथ 8जीबी तक के एलपीडीडीआर4 गुना रैम से लैस है और इसमें 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

फोन को एक अनोखे ढंग से डिजाइन किए गए डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है, जिसमें अंदर की ओर रेक्टैंगल कैमरा मॉड्यूल है। फोन में 48एमपी का एक मेन शूटर कैमरा है, एफ/1.79 एपर्चर है और एक 2एमपी का डेप्थ सेंसर है। फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वॉर्ट डुअल इंजन फार्स्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement