नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 5G लॉन्च कर दिया है। 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले धांसू स्मार्टफोन Mi 10 5G के दो स्टोरेज वेरियंट भारत में लॉन्च हुए हैं।
पहले 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। दूसरे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन ओनली इवेंट में यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है। कैमरा से लेकर डिस्प्ले तक इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप लेवल फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी की ओर से एक वायरलेस चार्जर भी इसके साथ लॉन्च किया गया है। Mi 10 5G स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने वाले बायर्स को कंपनी की ओर से 2,500 रुपए का 30 वॉट वायरलेस चार्जर फ्री दिया जाएगा। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई और बैंक ऑफर्स भी इस स्मार्टफोन के साथ दिए जा रहे हैं।
Mi 10 के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर OnePlus 8 सीरीज से होनी है। Mi 10 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला E3 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का 3D कर्व्ड 6.67 इंच डिस्प्ले यूजर्स को शानदार और बैजललेस एक्सपीरियंस देता है। Mi 10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 फ्लैगशिप प्रोसेसर यूजर्स को दिया गया है, जो स्मूद परफॉर्मेंस देता है। साथ ही ड्यूल मोड 5G प्रोसेसर भी इसमें दिया गया है। फोन में UFS3.0 स्टोरेज और LPDDR5 रैम दी गई है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में Pro Video Mode भी दिया गया है, जिससे कैमरा पर विडियो शूट करते हुए भी मैनुअल सेटिंग्स में बदलाव किया जा सकेगा। साथ ही LOG विडियो प्रोसेसिंग भी फोन कैमरा में यूजर्स को दी गई है।
बात करें दमदार कैमरा सेटअप की तो इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 8K विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट के साथ आता है। इसमें शूटस्टेडी मूड दिया गया है, जो OIS और EIS दोनों की मदद से विडियो और इमेजेस को स्टेबल बनाता है। 108 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी 1/1.33 इंच सेंसर है और सेटअप में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्लस मैक्रो लेंस और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है। साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैश भी इस डिवाइस में दिया गया है। कैमरा में अडवांस्ड नाइट मोड 2.0 और AI 2.0 भी मिलता है।