Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी के अब तक के सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन Mi 6 के होंगे तीन वैरिएंट, जानिए स्‍पेसिफिकेशंस और कीमतें

शाओमी के अब तक के सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन Mi 6 के होंगे तीन वैरिएंट, जानिए स्‍पेसिफिकेशंस और कीमतें

शाओमी Mi 6 के तीन वैरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। सबसे सस्ता वैरिएंट मीडियाटेक चिपसेट से लैस होगा। बाकी दो वर्जन स्नैपड्रैगन के अत्‍याधुनिक प्रोसेसर के साथ आएंगे।

Manish Mishra
Published : January 18, 2017 13:05 IST
शाओमी के अब तक के सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन Mi 6 के होंगे तीन वैरिएंट, जानिए स्‍पेसिफिकेशंस और कीमतें
शाओमी के अब तक के सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन Mi 6 के होंगे तीन वैरिएंट, जानिए स्‍पेसिफिकेशंस और कीमतें

नई दिल्‍ली। चीनी कंपनी शाओमी का Mi 6 लंबे वक्त से सुर्खियों में रही है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाओमी Mi 6 के तीन वैरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। इनमें से सबसे सस्ता वैरिएंट मीडियाटेक चिपसेट से लैस होगा। वहीं, बाकी दो वर्जन स्नैपड्रैगन के अत्‍याधुनिक प्रोसेसर के साथ आएंगे। शाओमी के इस स्मार्टफोन को MWC 2017 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी इसे अप्रैल में बाजार में उतारेगी।

यह भी पढ़ें : सैमसंग ने गैलेक्सी सी9 प्रो किया लॉन्च, 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 36,900 रुपए

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

प्रोसेसर और वैरिएंट के अनुसार ये होंगी कीमतें

  • गिजचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी Mi 6 के तीन वेरिएंट होंगे।
  • एक में मीडिया हीलियो X30 प्रोसेसर होगा। बाकी दो मॉडल में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिए जाएंगे।
  • मीडियाटेक प्रोसेसर वाले वैरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 19,800 रुपए) होगी।
  • वहीं, स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट वाला वेरिएंट 2,499 चीनी युआन (करीब 24,800 रुपए) में मिलेगा।
  • तीसरा वैरिएंट सैमसंग गैलेक्सी एस7 की तरह डुअल एज कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा।
  • इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 29,800 रुपए) होगी।
  • पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कर्व्ड स्क्रीन वैरिएंट को शाओमी Mi 6 प्रो के नाम से जाना जाएगा।

यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में रखा कदम, यूजर्स को मिलेगी 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड

Mi 6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • शाओमी Mi 6 में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज होगी।
  • Mi 6 प्रो में 6GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। Mi 6 सीरीज की दूसरी सबसे अहम खासियत डुअल रियर कैमरा सेटअप होगी।
  • फिलहाल, कैमरा सेटअप के बारे में और कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
  • लीक हुए अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी Mi 6 में एंड्रॉयड 7.0 या 7.1 नूगा होगा।
  • इसके ऊपर कंपनी MIUI 9 स्किन का इस्तेमाल होगा। हैंडसेट में 4000 mAh की बैटरी होगी जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगी।
  • होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement