नई दिल्ली: चीन की माबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमि (Xiaomi) ने यी एक्शन कैमरा 2 पेश किया है। इसकी कीमत 1,199 चीनी युआन यानि कि 12000 रुपए रखी गई है। एक्शन 2 ने पिछले साल लॉन्च यी एक्शन का अपग्रेडिड वेरिएंट है। इस नए यी एक्शन कैमरा 2 को कंपनी यी 4K एक्शन कैमरा भी बता रही है। आपको बता दें कि 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता से लैस होगा। यह 120 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से फुल-एचडी वीडियो और 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
यी एक्शन कैमरा 2 में सोनी IMX377 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह f/2.8 एपरचर और 155 डिग्री वाइड वियूइंग एंगल से लैस है। कैमरा में 2.19 इंच का डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। कंपनी का कहना है कि यी एक्शन कैमरा 2 में 160 डिग्री के वाइड व्यूइंग एंगल हैं।
तस्वीरों में देखिए 25000 रुपए से सस्ते कैमरे
Camera-2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यी एक्शन कैमरा 2 में 1400 एमएएच पावर की बैटरी है जिसके बारे में ग्रोप्रो हीरो 4 से ज्यादा बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। कंपनी ने बताया कि यी एक्शन कैमरे से यूज़र लगातार 2 घंटे तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। यह माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0 फ़ीचर भी मौजूद हैं। इसके अलावा श्याओमि के नए एक्शन कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर मौजूद है। श्याओमि का कहना है कि यह फ़ीचर गोप्रो हीरो4 में भी मौजूद नहीं है।