Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया यी एक्शन कैमरा, कीमत 12000 रुपए

Xiaomi ने लॉन्च किया यी एक्शन कैमरा, कीमत 12000 रुपए

चीन की माबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमि (Xiaomi) ने यी एक्शन कैमरा 2 पेश किया है। इसकी कीमत 1,199 चीनी युआन यनि कि 12000 रुपए रखी गई है।

Surbhi Jain
Published on: May 16, 2016 17:04 IST
Xiaomi ने एडवेंचर के शौकीनों के लिए लॉन्च किया एक्शन कैमरा, 4K  में रिकॉर्ड करेगा शानदार वीडियो- India TV Paisa
Xiaomi ने एडवेंचर के शौकीनों के लिए लॉन्च किया एक्शन कैमरा, 4K में रिकॉर्ड करेगा शानदार वीडियो

नई दिल्ली: चीन की माबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमि (Xiaomi) ने यी एक्शन कैमरा 2 पेश किया है। इसकी कीमत 1,199 चीनी युआन यानि कि 12000 रुपए रखी गई है। एक्शन 2 ने पिछले साल लॉन्च यी एक्शन का अपग्रेडिड वेरिएंट है। इस नए यी एक्शन कैमरा 2 को कंपनी यी 4K एक्शन कैमरा भी बता रही है। आपको बता दें कि 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता से लैस होगा। यह 120 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से फुल-एचडी वीडियो और 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

यी एक्शन कैमरा 2 में सोनी IMX377 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह f/2.8 एपरचर और 155 डिग्री वाइड वियूइंग एंगल से लैस है। कैमरा में 2.19 इंच का डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। कंपनी का कहना है कि यी एक्शन कैमरा 2 में 160 डिग्री के वाइड व्यूइंग एंगल हैं।

तस्‍वीरों में देखिए 25000 रुपए से सस्‍ते कैमरे

Camera-2

nikon-1IndiaTV Paisa

canonIndiaTV Paisa

sony-2IndiaTV Paisa

sony1IndiaTV Paisa

nikon-2IndiaTV Paisa

यी एक्शन कैमरा 2 में 1400 एमएएच पावर की बैटरी है जिसके बारे में ग्रोप्रो हीरो 4 से ज्यादा बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। कंपनी ने बताया कि यी एक्शन कैमरे से यूज़र लगातार 2 घंटे तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। यह माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0 फ़ीचर भी मौजूद हैं। इसके अलावा श्याओमि के नए एक्शन कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर मौजूद है। श्याओमि का कहना है कि यह फ़ीचर गोप्रो हीरो4 में भी मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें:Micromax ने 13,999 रुपए में लॉन्‍च किया कैनवास 6 स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement