Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस

चाइनी‍ज दिग्‍गज Xiaomi ने अपने बहुप्रतीक्षित स्‍मार्टफोन रेडमी प्रो पेश कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने अभी तक का सबसे तेज डेका कोर प्रोसेसर दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 27, 2016 16:07 IST
Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस
Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस

नई दिल्‍ली। चाइनी‍ज स्‍मार्टफोन दिग्‍गज Xiaomi ने अपने बहुप्रतीक्षित स्‍मार्टफोन  रेडमी प्रो पेश कर दिया है। स्‍पीड के मामले में यह फोन जबर्दस्‍त है। इस फोन में कंपनी ने अभी तक का सबसे तेज डेका कोर प्रोसेसर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को चाइनीज मार्केट में पेश किया है। जल्‍द ही यह भारत सहित दुनिया के दूसरे बाजारों में भी उपलब्‍ध होगा। चीनी मार्केट में Xiaomi रेडमी प्रो की कीमत 1499 चीनी युआन रखी गई है।

pro 1

काम में दम और दाम में कम, ये हैं बाजार में मौजूद 10,000 रुपए से सस्‍ते फोन

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। कंपनी के मुताबिक यूज़र तस्वीरें लेने के बाद सॉफ्टवेयर की मदद से डेप्थ ऑफ फील्ड बदल पाएंगे। 13 मेगापिक्सल वाला सेंसर तस्वीरें लेने के काम आएगा और 5 मेगापिक्सल वाले सेंसर से डेप्थ इंफॉर्मेशन कैपचर करना संभव होगा। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

pro-2

तस्वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन

dual rear camera smartphones

index3 (5)IndiaTV Paisa

index (12)IndiaTV Paisa

index2 (3)IndiaTV Paisa

index4 (5)IndiaTV Paisa

index5 (3)IndiaTV Paisa

Infocus ने सेल्‍फी के शौकीनों के लिए लॉन्‍च किया 13 MP कैमरे वाला एम535+ फोन

Xiaomi ने इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट पेश किए हैं। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, दूसरा 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और तीसरा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। अन्य फ़ीचर की बात करें तो शाओमी रेडमी प्रो में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। यह ब्रश्ड एल्यूमीनियम बॉडी वाला फोन है जो हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा। हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसे होम बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है और पावर देने के लिए मौजूद है 4050 एमएएच की बैटरी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement