Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्‍च किए दो बजट स्‍मार्टफोन Redmi Y1 और Y1 Lite, 6999 रुपए से लेकर 10999 रुपए तक है कीमत

Xiaomi ने लॉन्‍च किए दो बजट स्‍मार्टफोन Redmi Y1 और Y1 Lite, 6999 रुपए से लेकर 10999 रुपए तक है कीमत

भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने वाली चाइनीज कंपनी Xiaomi ने आज भारत में दो नए स्‍मार्टफोन Redmi Y1 और Y1 Lite लॉन्‍च कर दिया है।

Manish Mishra
Published on: November 02, 2017 16:12 IST
Xiaomi ने लॉन्‍च किए दो बजट स्‍मार्टफोन Redmi Y1 और Y1 Lite, 6999 रुपए से लेकर 10999 रुपए तक है कीमत- India TV Paisa
Xiaomi ने लॉन्‍च किए दो बजट स्‍मार्टफोन Redmi Y1 और Y1 Lite, 6999 रुपए से लेकर 10999 रुपए तक है कीमत

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने वाली चाइनीज कंपनी Xiaomi ने आज भारत में दो नए स्‍मार्टफोन Redmi Y1 और Y1 Lite लॉन्‍च कर दिया है। Redmi Y1 के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है जबकि 4GB रैम वैरिएंट 10,999 रुपए का है। दूसरी तरफ, Redmi Y1 Lite की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इन स्‍मार्टफोन्‍स की खरीदारी आप अमेजन से कर सकते हैं जहां इसकी पहली सेल 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

Redmi Y1 और Y1 Lite की खरीदारी Mi होम और कंपनी के अन्य थर्ड पार्टी पार्टनर सेलर्स से ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने रिलायंस डिजिटल के साथ साझेदारी की है और इन स्मार्टफोन्स को वहां से भी खरीदा जा सकेगा। आइडिया सेल्युलर के ऑफर के तहत आइडिया कस्टमर्स को 280GB 4G डाटा भी इन स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : चाईनीज कंपनी Xiaomi ने भारत में बनाया रिकॉर्ड, 3 साल में बेच डाले 2.5 करोड़ स्‍मार्टफोन

Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite के स्पेसिफिकेशंस की तो इन दोनों में ही 5.5 इंच का HD कर्व्ड ग्लास डिसप्‍ले दिया गया है जिसका रेजोल्‍यूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इनमें 13MP का रियर कैमरा LED फ्लैश, f/2.2 अपर्चर और PDAF के साथ है। दोनों ही वैरिएंट डुअल को सपोर्ट करते हैं। इनमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और MIUI 9 स्किन दिया गया है।

Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite के कैमरे और स्‍टोरेज

Redmi Y1 में 16MP का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ है और इसमें अपर्चर f/2.0 और 764 डिग्री वाइड-एंगल लेंस है। ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, एड्रिनो 505 GPU और 3GB/4GB रैम व 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज की क्षमता वाले दो वैरिएंट्स हैं। इनकी इंटरनल स्‍टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पिछले हिस्‍से पर दिया गया है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इससे केवल 0.3 सेकेंड्स में ही फोन अनलॉक हो जाता है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और IR ब्लास्टर की सुविधा है।

यह भी पढ़ें :  गूगल के लो लाइट कैमरा फोन पिक्‍सल-2 की शुरू हुई बिक्री, 3389 रुपए/माह की EMI पर आप खरीद सकते हैं इसे

Redmi Y1 Lite में 1.4 GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एड्रिनो 308 GPU, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 5MP का फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप C पोर्ट आदि हैं। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में 3,080 mAh बैटरी है जिसकी टॉक-टाइम क्षमता 35 घंटे और स्टैंडबाय टाइम 11 दिन का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement