Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने दिवाली से पहले किया बड़ा धमाका, 14,999 में लॉन्‍च किया 64MP क्‍वाड कैमरा फोन Redmi Note 8 Pro

Xiaomi ने दिवाली से पहले किया बड़ा धमाका, 14,999 में लॉन्‍च किया 64MP क्‍वाड कैमरा फोन Redmi Note 8 Pro

रेडमी नोट 7 प्रो का उत्तराधिकारी रेडमी नोट 8 प्रो में मीडियाटेक हेलियो जी90टी चिपसेट दिया गया है, जो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 16, 2019 16:37 IST
 Xiaomi Redmi Note 8 Pro
Photo: XIAOMI REDMI NOTE 8 PRO

 Xiaomi launches Redmi Note 8 Pro in India for Rs 14,999

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने दिवाली से पहले एक शानदार फोन किफायती दाम पर लॉन्‍च कर सबको चौंका दिया है। शाओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना बहुप्रतीक्षित रेडमी नोट 8 प्रो स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर दिया है। रेडमी नोट 8 प्रो एक स्‍पेक-हैवी हैंडसेट है और यह सबसे बेहतर प्राइस-टू-परफॉर्मेंस उपलब्‍ध कराने पर केंद्रित है।

रेडमी नोट 8 प्रो का बेस वेरिएंट, जो 6जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज से लैस है, की कीमत 14,999 रुपए है। इसके 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए और 8जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। ये फोन एक्‍सक्‍लूसिवली अमेजन डॉट इन पर 21 अक्‍टूबर से उपलब्‍ध होंगे।

 Xiaomi Redmi Note 8 Pro

Image Source : XIAOMI REDMI NOTE 8 PRO
 Xiaomi Redmi Note 8 Pro

रेडमी नोट 7 प्रो का उत्‍तराधिकारी रेडमी नोट 8 प्रो में मीडियाटेक हेलियो जी90टी चिपसेट दिया गया है, जो लिक्विड कूलिंग टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है। यह स्‍मूथ गेमिंग अनुभव को सुनिश्‍चित करता है। इसमें 6.53 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है। डिवाइस के फ्रंट पर गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 की प्रोटेक्‍शन दी गई है और इसके बैक पर प्‍लास्टिक फ्रेम दिया गया है।

रेडमी नोट 8 प्रो क्‍वाड-कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 64 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सैमसंग सेंसर है, जिसके साथ एक 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस और डेप्‍थ एवं मैक्रो शॉट के लिए दो 2-2 मेगापिक्‍सल के सेंसर दिए गए हैं। फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच के भीतर स्थित है।

 Xiaomi Redmi Note 8 Pro

Image Source : XIAOMI REDMI NOTE 8 PRO
 Xiaomi Redmi Note 8 Pro

रेडमी नोट 8 प्रो में एक 4500 एमएएच की बैटरी है, जो फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित एमआईयूआई 10 पर रन करता है। नोट 8 प्रो में बिल्‍ट-इन एलेक्‍जा सपोर्ट फीचर दिया गया है और यह फॉरेस्‍ट ग्रीन, पर्ल व्‍हाइट और मिनरल ग्रे कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement