Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 3X, 4100mAh पावर की बैटरी से है लैस

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 3X, 4100mAh पावर की बैटरी से है लैस

Chinese mobile phone company Xiaomi launches redmi 3X.

Surbhi Jain
Updated on: June 16, 2016 14:57 IST
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 3X स्‍मार्टफोन, 4100mAh पावर की बैटरी से है लैस- India TV Paisa
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 3X स्‍मार्टफोन, 4100mAh पावर की बैटरी से है लैस

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमि (Xiaomi) ने रेडमी 3एक्स स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन रेडमी 3एस का ही वेरिएंट है। रेडमी 3एक्स के सारे फीचर्स 3एस जैसे ही है। कंपनी ने चीन में रेडमी 3एक्स को स्थानीय ऑपरेटर चाइना यूनिकॉम के साथ लॉन्च किया है। इस फोन को 899 चीनी युआन यानि कि 9,000 रुपए में लॉन्च किया है। यह सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

रेडमी 3एक्स के फीचर्स

  • रेडमी 3एक्स में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • फोन में 1.1 GHz का ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।
  • यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
  • इसकी फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • यह एक डुअल-सिम हैंडसेट (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है इसमें दूसरा सिम स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है।
  • रेडमी 3एस में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।
  • फोटो खींचने के लिए  फोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं।
  • फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी है।
  • रेडमी 3एक्स का डाइमेंशन 139.3×69.6×8.5 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है।

यह भी पढ़ें-  Xiaomi 30 जून को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी Mi Max

यह भी पढ़ें- श्याओमि रेडमी 3एस हुआ लॉन्च, 4100 एमएएच पावर की बैटरी से है लैस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement