Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुआ Xiaomi का नया स्‍मार्टफोन Redmi 3S, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

भारत में लॉन्‍च हुआ Xiaomi का नया स्‍मार्टफोन Redmi 3S, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

Chinese mobile phone maker company Xiaomi launches Redmi 3S smartphone in india. The price of 2GB ram and 16GB internal memory variant is 6,999 rupees.

Surbhi Jain
Updated : August 03, 2016 16:06 IST
भारत में लॉन्‍च हुआ Xiaomi का नया स्‍मार्टफोन Redmi 3S, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए
भारत में लॉन्‍च हुआ Xiaomi का नया स्‍मार्टफोन Redmi 3S, शुरुआती कीमत 6,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से कब्‍जा जमा रही चाइनीज कंपनी Xiaomi ने नया स्‍मार्टफोन Redmi 3S  लॉन्‍च कर दिया है। इसमें 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा  मिलेगा। Xiaomi ने इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। कंपनी ने भारत में इसके 2जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए रखी है। इसके 3जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 8,999 रुपए है। कंपनी पहले इसके 3जीबी वाले फोन की बिक्री शुरु करेगी। यह ऑनलाइन वेबसाइट पर 9 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। श्याओमि का यह मेड इन इंडिया हैंडसेट है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, लेकिन यह सिर्फ 3जीबी वाले वेरिएंट में ही उपलब्ध है।

तस्वीरों में देखिए फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन

Fingerprint Scanner

le-eco-1-sFingerprint Scanner

coolpad-note-3Fingerprint Scanner

lenovo-k4Fingerprint Scanner

coolpad-note-liteFingerprint Scanner

honor-5XFingerprint Scanner

Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्‍पल मैकबुक से होगी टक्‍कर

रेडमी 3एस के फीचर्स

  • Xiaomi रेडमी 3एस में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • फोन में 1.1 GHz का ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।
  • यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
  • इसकी फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • यह एक डुअल-सिम हैंडसेट (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है इसमें दूसरा सिम स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है।
  • रेडमी 3एस में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस

  • फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।
  • फोटो खींचने के लिए  फोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं।
  • फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी है।
  • रेडमी 3एस का डाइमेंशन 139.3×69.6×8.5 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail