Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्‍च किया रेडमी का एडवांस वर्जन रेडमी 3 प्रो

Xiaomi ने लॉन्‍च किया रेडमी का एडवांस वर्जन रेडमी 3 प्रो

Xiaomi ने रेडमी 3 का नया वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। इस वैरिएंट को रेडमी 3 प्रो नाम दिया है। इस नए वैरिएंट में मेमोरी, इन्बिल्ट स्टोरेज क्षमता और सेंसर अलग है।

Surbhi Jain
Published on: March 30, 2016 17:41 IST
Xiaomi ने लॉन्‍च किया रेडमी का एडवांस वर्जन रेडमी 3 प्रो, जानिए क्‍या है इस फोन में खास- India TV Paisa
Xiaomi ने लॉन्‍च किया रेडमी का एडवांस वर्जन रेडमी 3 प्रो, जानिए क्‍या है इस फोन में खास

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी श्‍याओमी (Xiaomi) ने रेडमी 3 का नया वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस वैरिएंट को रेडमी 3 प्रो नाम दिया है। पुराने फोन की तुलना में इस नए वैरिएंट में मेमोरी, इन्बिल्ट स्टोरेज क्षमता और सेंसर अलग है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को चाइनीज मार्केट में लॉन्‍च किया है। भारत में इसकी उपलब्‍धता के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। श्याओमि रेडमी 3 के नए वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन यानि कि करीब 9000 रुपए रखी गई है। चीन में यह अगले महीने से उपलब्ध किया जाएगा। इसके लिए पहले फ्लैश सेल 6 अप्रैल को रखी गई है। ये फोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर रंग के वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

ज्‍यादा रैम और स्‍टोरेज का फायदा

पुराने की तुलना में नए श्‍याओमी रेडमी 3 में ज्यादा रैम और स्टोरेज क्षमता दिए गए हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी अन्य स्पेसिफिकेशन्स रेडमी 3 जैसी ही हैं। श्‍याओमी रेडमी 3 प्रो में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें 64-बिट 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट प्रोसेसर है और साथ ही 3 जीबी की रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज त्रमता 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4100 एसएएच पावर की बैटरी है।

तस्वीरों में देखिए श्याओमि रेडमी 3

Redmi 3

indiatvpaisaredmi3 (3)  IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi3 (4)  IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi3 (1)  IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi3 (5)  IndiaTV Paisa

13 एमपी कैमरे के साथ आएगा नया फोन 

फोन एंड्रॉयड के किस वर्जन पर चलेगा फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोटो खींचने के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ये डुअल सिम स्टैंडबाए स्मार्टफोन है। इसमें हाईब्रिड सिम स्लॉट है मसलन, माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल के दौरान आप सिर्फ एक ही सिम का प्रयोग कर पाएंगे। खास बात यह है कि दोनों सिम स्लॉट 4जी एसटीई कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। कनेक्टिविटी के लिए ये ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, जीपीआरएस/ एज, माइक्रो-यूएसबी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे फिचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर वाला Xiaomi MI-5 31 मार्च को दिल्‍ली में होगा लॉन्‍च

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement