Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi TV 4A स्‍मार्ट टीवी, वॉयस कंट्रोल से लैस यह टीवी मानेगा आपका कहना

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi TV 4A स्‍मार्ट टीवी, वॉयस कंट्रोल से लैस यह टीवी मानेगा आपका कहना

अपने स्‍मार्टफोन की बदौलत पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली मशहूर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी शाओमी ने सोमवार को अपना नया स्‍मार्ट टीवी मी टीवी 4ए लॉन्‍च किया है। इस स्‍मार्ट टीवी की स्‍क्रीन साइज 40 इंच है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: March 05, 2018 18:16 IST
Xiaomi Mi TV 4A- India TV Paisa
Xiaomi Mi TV 4A

नई दिल्‍ली। अपने स्‍मार्टफोन की बदौलत पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली मशहूर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी शाओमी ने सोमवार को अपना नया स्‍मार्ट टीवी मी टीवी 4ए लॉन्‍च किया है। इस स्‍मार्ट टीवी की स्‍क्रीन साइज 40 इंच है। मी टीवी 4ए वॉयस कंट्रोल से चलने वाला टीवी है जिसमें बेहतरीन ऑडियो क्‍वालिटी भी दी गई है। इसका डिजाइन भी पतला है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्‍लूटूथ, यूएसबी, एचडीएमआई पोर्ट अआदि दिए गए हैं। यह स्‍मार्ट टीवी 8 वाट के डॉल्‍बी और डीटीएस तकनीक वाले स्‍पीकर से लैस है। शाओमी ने अपना यह टीवी चीन में लॉन्‍च किया है।

वॉयस कंट्रोल है शाओमी के इस टीवी का खास फीचर

Xiaomi Mi TV 4A Remote

Xiaomi Mi TV 4A Remote

शाओमी के मी टीवी 4ए की सबसे बड़ी खासियत है इसका वॉयस कंट्रोल। इस फीचर के अंतर्गत टीवी के रिमोट में एक माइक दिया गया है। इसमें जब आप कमांड देंगे कि 10 मिनट में टीवी बंद कर दो तो टीवी आपके आदेश का पालन करेगा। शाओमी के इस टीवी में एंड्रॉयड आधारित पैचवाल है। शाओमी ने अपने बाकी स्‍मार्ट टीवी में भी इसी का इस्‍तेमाल किया है।

शाओमी मी टीवी 4ए के स्‍पेसिफिकेशंस

शाओमी के नए मी टीवी 4एमें  64 बिट वाला एल962 एच8एक्स प्रोसेसर दिया गया है। इसकी सबसे अधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। टीवी में 1 जीबी रैम दिया गया है। इसका इंटरनल स्‍टोरेज 8 जीबी है। इस टीवी की कीमत 1,699 युआन यानी लगभग 17,500 रुपए है।

भारत में बुधवार को लॉन्‍च हो सकता है यह टीवी

Xiaomi Mi TV 4A

Xiaomi Mi TV 4A

शाओमी अपने इस टीवी को भारतीय बाजार में बुधवार को लॉन्‍च कर सकती है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक टीजर के जरिए भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी लॉन्च करने का संकेत दिया था। हालांकि, अभी यह जानकारी उपलब्‍ध नहीं होपाई कि शाओमी यही टीवी भारत में लॉन्‍च करेगी या कोई और वैरिएंट होगा। आपको बताते चलें कि एक 43 इंच वाला मी टीवी4सी भी पिछले सप्ताह शाओमी की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया है, जिसकी कीमत 27,999 रुपए होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement