नई दिल्ली। Xiaomi ने आज भारत में Mi Max 2 को 16,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन 27 जुलाई से अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5,300mAh की बड़ी बैटरी है। इसकी बैटरी क्विक चार्ज 3.0 पैरालेल चार्जिंग से लैस है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसे 68% चार्ज होने में सिर्फ 1 घंटे लगते हैं।
यह भी पढ़ें : Kodak ने लॉन्च किया 21MP रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरे वाला Kodak Ektra स्मार्टफोन
Mi Max 2 की बैटरी
Mi Max 2 18 घंटे के वीडियो प्लेबैक, 10 दिनों का म्यूजिक प्लेबैक, 9 घंटे गेमिंग, 21 घंटे के नेविगेशन और 57 घंटे का कॉल टाइम देता है। Mi Max 2 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम व MIUI 8 स्किन पर आधारित है।
डिसप्ले और स्टोरेज
Mi Max 2 में 6.44 इंच का फुल HD डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल्स है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रिनो 506 GPU लगाया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन कैनवस 1, इस पर मिल रही है 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी
Mi Max 2 का कैमरा और कनेक्टिविटी
बात करें इसके कैमरा की तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX386 रियर सेंसर f/2.2 अपर्चर व फेज डिटेक्शन ऑटोफकस (PDAF) जैसी खासियतों से लैस है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के रियर में है। कनेक्टिविटी के लिए हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, GPS + AGPS, ब्लूटूथ 4.2, Ir ब्लास्टर, USB टाइप C पोर्ट और हैडफोन जैक भी दिया गया है।