Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी ने लॉन्‍च की Mi 8 स्‍मार्टफोन सीरीज़, इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

शाओमी ने लॉन्‍च की Mi 8 स्‍मार्टफोन सीरीज़, इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी लेटेस्‍ट सीरीज़ एमआई 8 लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने फिलहाल चीन में आयोजित एक लॉन्‍चिंग ईवेंट के दौरान इस सीरीज़ के दो स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: September 19, 2018 15:28 IST
Mi 8- India TV Paisa

Mi 8

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी लेटेस्‍ट सीरीज़ एमआई 8 लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने फिलहाल चीन में आयोजित एक लॉन्‍चिंग ईवेंट के दौरान इस सीरीज़ के दो स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। ये फोन हैं एमआई 8 यूथ एडिशन और एमआई 8 स्‍क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन। जहां एमआई 8 यूथ में 660 चिपसेट का इस्‍तेमाल हुआ है वहीं एमआई 8 स्‍क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन में इन डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। शाओमी एमआई 8 यूथ एडिशन की कीमत 1,399 चीनी युआन रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 14,800 रुपए होगी। यह कीमत 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 18,000 रुपए है।

एमआई 8 यूथ एडिशन के टॉप वेरिएंट में आपको 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस मॉडल की कीमत 1,999 चीनी युआन है। यह हैंडसेट तीन ग्रेडिएंट कलर में मिलेगा। आज से प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और 25 सितंबर से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। शाओमी एमआई 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन की कीमत 3,199 चीनी युआन यानि करीब 34,000 रुपए है। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 38,200 रुपए) है। एमआई 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन के लिए भी आज से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम वाले मी 8 यूथ एडिशन MIUI पर आधारित एंड्रॉयड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, फोन के ऊपरी हिस्से में आपको नॉच डिजाइन दिया गया है। यह 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। अब बात कैमरा की। फोटोग्राफी के लिए मी 8 यूथ एडिशन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डुअल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स576 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement